54 साल में पहली बार, बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
WI vs BAN: वनडे क्रिकेट के इतिहास में जो अब तक कभी नहीं हुआ, वह कारनामा वेस्टइंडीज ने कर दिखाया. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने पूरे 50 ओवर स्पिन गेंदबाजी की. वेस्टइंडीज ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई. कप्तान शाई होप ने एकमात्र तेज गेंदबाज जस्टिन ग्रीव्स को एक भी ओवर गेंदबाजी के लिए नहीं बुलाया. विकेट की परिस्थितियों की वजह से यह निर्णय लिया गया.
WI vs BAN: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में, वेस्टइंडीज की टीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टीम ने अपनी गेंदबाजी में कुछ ऐसा किया जो 54 साल के क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ. शाई होप की कप्तानी वाली टीम ने पूरे 50 ओवर स्पिन गेंदबाजी की और लाइन-अप में शामिल एकमात्र तेज गेंदबाज जस्टिन ग्रीव्स को एक भी ओवर गेंदबाजी का मौका नहीं दिया गया. शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम के विकेट की स्थिति को देखते हुए वेस्टइंडीज टीम द्वारा यह एक सोची समझी रणनीति थी. इससे पहले किसी और टीम ने एक प्रकार का फैसला नहीं किया है. first time in 54 years West Indies set a unique world record against Bangladesh
महिला-पुरुष किसी टीम ने अब तक नहीं किया ऐसा
अब तक, पुरुषों के वनडे मैचों में स्पिनरों द्वारा फेंके गए सबसे ज्यादा ओवरों की संख्या 44 थी, जो श्रीलंका ने कई बार किया है. महिलाओं के वनडे मैचों में, श्रीलंकाई टीम ने 2004 में भारत के खिलाफ 47 ओवर स्पिन गेंदबाजी की थी. अगर पुरुष और महिला दोनों वनडे मैचों को मिला दिया जाए, तो भी अब तक किसी भी टीम ने पूरे 50 ओवर स्पिन गेंदबाजी नहीं की है. सीरीज के पहले वनडे में, बांग्लादेश के कलाई के स्पिनर रिशाद हुसैन ने 35 रन देकर 6 विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज को तहस-नहस कर दिया था. इस वजह से विंडीज प्रबंधन ने दूसरे मैच में एक ही तेज गेंदबाज के साथ उतरने का फैसला लिया.
तेज गेंदबाज को नहीं मिला एक ओवर फेंकने का भी मौका
हालांकि, फैंस और विशेषज्ञों को हैरानी इस बात से हुई कि होप ने अपने एकमात्र तेज गेंदबाज जस्टिन ग्रीव्स की जगह एलिक अथानाजे को तरजीह दी. स्पिनरों के लिए मददगार रही इस पिच पर, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 213/7 का स्कोर बनाया. गुडाकेश मोती ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 65 रन देकर 3 विकेट लिए. हैरानी की बात यह रही कि एलिक अथानाजे ने 10 ओवरों में मात्र 14 रन देकर दो विकेट लेकर सबसे किफायती और प्रभावी प्रदर्शन किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए, कप्तान शाई होप ने 67 गेंदों पर 53 रन बनाकर पारी को संभाला.
| क्रमांक | टीम | स्पिनरों द्वारा डाले गए ओवर | विपक्षी टीम | स्थान | तिथि |
|---|---|---|---|---|---|
| 1 | वेस्ट इंडीज | 50 ओवर | बांग्लादेश | मीरपुर | 21 अक्टूबर 2025 |
| 2 | श्रीलंका | 44 ओवर | वेस्ट इंडीज | पोर्ट ऑफ स्पेन | 13 अप्रैल 1996 |
| 3 | श्रीलंका | 44 ओवर | न्यूज़ीलैंड | कोलंबो | 21 जून 1998 |
| 4 | श्रीलंका | 44 ओवर | ऑस्ट्रेलिया | डंबुला | 20 फरवरी 2004 |
तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर
कप्तान की अर्धशतकीय पारी ने वेस्टइंडीज को मैच में बनाए रखा, हालांकि, वे भी 213 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर तक ले गए. वेस्टइंडीज ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी की और 10 रन बनाए. मेहमान टीम के लिए अकील हुसैन ने सुपर ओवर फेंका और बांग्लादेश को 9 रनों पर रोककर जीत दिलाई और अपनी टीम को सीरीज में बराबरी पर ला दिया. दोनों टीमें 23 अक्टूबर को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में निर्णायक मैच में एक बार फिर आमने-सामने होंगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी मैच के लिए दोनों टीमें किस तरह की रणनीति अपनाती हैं.
ये भी पढ़ें…
Asia Cup Trophy Controversy: BCCI ने एशिया कप ट्रॉफी सौंपने की मांग की, ACC चीफ मोहसिन को दी चेतावनी
टीम इंडिया के कोच ने कहा- रोहित और कोहली के फॉर्म पर सवाल उठाना जल्दबाजी, अभी उनमें काफी क्रिकेट शेष
