MS Dhoni के बाद कौन होगा चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान, फ्रेंचाइजी के सीईओ ने कही यह बात

MS Dhoni इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मंच सज गई है. कुछ ही दिनों बाद यह सीजन शुरू हो जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि धोनी इस सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे. अगर ऐसा हुआ तो उनके बाद सीएसके का नया कप्तान कौन होगा. यह बड़ा सवाल है.

By AmleshNandan Sinha | March 12, 2024 7:43 PM

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 शुरू होने के अब कुछ ही दिन बचे हैं. फैंस को अपने चहेते महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को मैदान पर देखने का बेसब्री से इंतजार है. धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अब केवल आईपीएल में खेलते दिखते हैं. पिछले सीजन में ही कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी अब आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे. लेकिन उन्होंने ट्रॉफी जीतने के बाद कहा कि वह आगे भी खेलेंगे. फिर यह माना जाने लगा है कि 2024 सीजन के बाद धोनी एक खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में नजर नहीं आएंगे. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को उनके उत्तराधिकारी की तलाश होगी. फ्रेंचाइजी के सीईओ कासी विश्वनाथन ने स्वीकार किया कि इस मामले पर आंतरिक बातचीत हुई है.

IPL 2024: जडेजा को एक बार बनाया गया था कप्तान

2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने सीजन शुरू होने से कुछ ही दिन पहले रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी थी. लेकिन जडेजा उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और शुरुआती मैचों में चेन्नई अपने कई मुकाबले लगातार हार गई. इसके बाद जडेजा ने बीच सीजन में ही धोनी को कप्तानी लौटा दी. इसके बाद जडेजा बाकी मैचों से बाहर भी हो गए. कप्तानी के दबाव में जडेजा का प्रदर्शन काफी निम्न स्तर का हो गया था. इसको देखते हुए सीएसके दोबारा जल्दबाजी में इतना बड़ा फैसला नहीं लेना चाहेगी.

IPL 2024: कप्तानी पर हो रही है आंतरिक बातचीत

एक यूट्यूब वीडियो में सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने एस बद्रीनाथ से बातचीत में कहा कि देखिए, आंतरिक बातचीत हुई है. लेकिन, आइए कप्तान और उप-कप्तान नियुक्तियों के बारे में बात न करें. आइए इस निर्णय को कोच और कप्तान पर छोड़ दें. उन्हें निर्णय लेने दें और जैसे ही मेरे पास जानकारी आ जाऐगी, मैं इसे आप सभी को बता दूंगा. उन्होंने कहा है कि कप्तान और कोच फैसला करेंगे और हमें निर्देश देंगे, तब तक हम सभी चुप रहना चाहिए.

IPL 2024: हमारा ध्यान लीग चरण पर

विश्वनाथन ने आगे कहा कि हम पहले अभियान के लीग चरण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हमने हमेशा नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने पर ध्यान केंद्रित किया है. यह हमारा पहला लक्ष्य है. हर सीजन से पहले एमएस धोनी भी हमसे यही कहते हैं कि पहले हमें लीग पर ध्यान केंद्रित करने दो. हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगे. हां, दबाव है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमारे प्रदर्शन के कारण अधिकांश खिलाड़ इस दबाव के आदी हो गए हैं.

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली.

Next Article

Exit mobile version