कौन हैं उत्तराखंड के देवेंद्र बोरा, जिन्होंने Vijay Hazare Trophy में रोहित को पहली ही गेंद पर किया आउट

Vijay Hazare Trophy: टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा को पहली ही गेंद पर आउट कर उत्तराखंड के देवेंद्र बोरा रातोंरात स्टार बन गए हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में शुक्रवार को हिटमैन को गोल्डन डक पर आउट किया. रोहित अपना फेवरेट पुल शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच हो गए.

By AmleshNandan Sinha | December 26, 2025 6:23 PM

Vijay Hazare Trophy: शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उत्तराखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन करने और बड़ी पारी खेलने की काफी उम्मीदें थीं. हर तरफ से ‘हिटमैन’ के पक्ष में माहौल था. सिक्किम के खिलाफ पिछले मैच में 155 रन बनाकर वह शानदार फॉर्म में थे और वह मैदान की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ थे. हालांकि, उत्तराखंड के तेज गेंदबाज देवेंद्र बोरा (Devendra Bora) ने अप्रत्याशित रूप से शानदार गेंदबाजी करते हुए सारा मजा किरकिरा कर दिया. बोरा की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा कैच आउट हो गए. रोहित के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया और फैंस काफी निराश हुए.

देवेंद्र बोरा का तीसरा ही लिस्ट-ए मैच

25 वर्षीय देवेंद्र बोरा अपना तीसरा लिस्ट-ए मैच खेल रहे थे और उन्होंने उत्तराखंड द्वारा गेंदबाजी करने का विकल्प चुनने के बाद मैच के पहले ओवर में 38 वर्षीय रोहित शर्मा को गोल्डन डक पर आउट कर दिया. रोहित ने अपना पसंदीदा पिक-अप पुल शॉट खेलने की कोशिश की; हालांकि, वह गेंद से सही संपर्क नहीं बना पाए और डीप स्क्वायर लेग पर जगमोहन नागरकोटी ने उनका कैच पकड़ लिया. बोरा की बात करें तो मुंबई के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने सिर्फ दो लिस्ट-ए मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने चार विकेट लिए थे. ये सभी विकेट उत्तराखंड के विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ आए थे.

देवेंद्र बोरा के नाम 30 फर्स्ट क्लास विकेट

तीन लिस्ट ए मैचों के अलावा, बोरा ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए 15 प्रथम श्रेणी मैचों में 30 विकेट भी लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस साल अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ 6/79 रहा है. बोरा इस महीने की शुरुआत में 25 साल के हो गए हैं. वे उत्तराखंड प्रीमियर लीग के जरिए सुर्खियों में आए, जहां उन्होंने देहरादून वॉरियर्स के लिए खेला. उन्होंने सिर्फ छह मैचों में 10 विकेट लिए और इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें घरेलू क्रिकेट के लिए उत्तराखंड की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली.

रोहित असफल रहे जबकि कोहली ने रन बनाए

रोहित भले ही स्कोर बढ़ाने में नाकाम रहे हों, लेकिन विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ पिछले मैच में जहां से शुरू किया था, वहीं से आगे बढ़ते हुए शानदार खेल दिखाया. गुजरात के खिलाफ खेलते हुए 37 वर्षीय कोहली ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 61 गेंदों में 77 रन बनाकर अपना दबदबा कायम किया. कोहली लगातार दूसरा शतक बनाने के करीब थे; लेकिन अप्रत्याशित रूप से वह स्टंप आउट हो गए. संभवतः कोहली और विराट दोनों ने इस सीजन का अपना आखिरी विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेल लिया है, इससे पहले, बीसीसीआई ने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट के कम से कम दो मैचों में खेलना अनिवार्य कर दिया था. अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की बात करें तो, कोहली और रोहित अब 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें…

Watch Video: रोहित शर्मा गोल्डन डक के शिकार, फील्डर ने पकड़ा ऐसा कैच कि आखों पर नहीं होगा यकीन

Viral Video: क्या VHT खिलाड़ी ने छुए थे रोहित शर्मा के पांव, अपनी आंखों से देखें पूरी सच्चाई