कब और कहां देखें IND vs AUS टी20 मैच की Live Streaming और मैच का समय, जानें पूरी डिटेल
IND vs AUS Live Streaming: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज खेली जाएंगी. इस सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज भी खेली गई जिस ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था. आईए जानते हैं कहां देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के मुकाबले?
When and Where to Watch T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज जीतकर अपने नाम की. इसके बाद अब दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टी20 सीरीज पांच मुकाबलों की होगी. इसके के साथ ही टी20 मैच के लिए समय में भी बदलाव हुआ है. सीरीज के सभी मुकाबले 1:45 बजे भारतीय समय अनुसार शुरु होगे और टॉस 1:15 बजे होगा. इस सीरीज के मैच कब होंगे और कहां देखे सकते है (IND vs AUS Live Streaming) आपको बताते हैं इस लेख में विस्तार से.
कहां देखें IND vs AUS मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की 20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी. इससे पहले दोनों देशों के बीच खेली गई वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया गया वहीं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर हुई थी. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई भारतीय टीम के टी20 मैच का पूरा लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार पर ही देखने को मिलेगा. लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा. जिसमें कई भाषाओं में कमेंट्री भी सुनने को मिलेगी. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएंगी. जहां फैंस ऑनलाइन लाइव मैच का आनंद ले सकेंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कब होंगे मैच?
29 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज शुरु होगी. इस सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाएंगे. जिसमें पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल में 29 अक्टूबर को होगा. इसके बाद दोनों टीमें 31 अक्टूबर के मुकाबले के लिए मेलबर्न पहुंचेंगी. यहां दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. 2 नवंबर को तीसरा मैच होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान पर खेला जाएगा. यह मुकाबला 1:45 बजे शुरु होगा. इसके बाद सीरीज का चौथा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गोल्ड कोस्ट में 6 नवंबर को दोपहर करीब 2 बजे से होगा. सीरीज का निरणायक और आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के एतिहासिक द गाबा मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा.
भारत का स्क्वाड- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.
कब से शुरु होगी IND vs AUS टी20 सीरीज?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से कैनबरा में होगा. यह सीरीज कुल 5 मुकाबलों की होगी.
IND vs AUS T20 सीरीज के मैच कितने बजे शुरू होंगे?
भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के सभी मुकाबले दोपहर 1:45 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होंगे. वहीं टॉस 1:15 बजे होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच लाइव कहां देख सकते हैं?
IND vs AUS टी20 सीरीज के सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी. फैंस ऑनलाइन भी लाइव मैच का मजा ले सकेंगे.
IND vs AUS टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से होने वाली टी20 सीरीज की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है.
क्या IND vs AUS T20 मैचों में हिंदी में कमेंट्री उपलब्ध होगी?
जी हां, Star Sports Network पर हिंदी, इंग्लिश सहित कई भाषाओं में कमेंट्री उपलब्ध होगी, जिससे दर्शक अपनी पसंदीदा भाषा में मैच का आनंद ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
श्रेयस अय्यर की चोट पर BCCI ने दिया अपडेट, जानें रिपोर्ट में क्या लिखा?
कब और कहां खेले जाएंगे IND vs AUS टी20 मुकाबले, जाने 5 मैच की सीरीज का पूरा शेड्यूल
