IND W vs SL W: कब और कहां देखें भारत-श्रीलंका दूसरा टी20 मुकाबला? जानें मैच की पूरी डिटेल

IND W vs SL W 2nd T20: भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. फैंस जानना चाहते हैं कि यह मैच किस समय शुरू होगा और इसे टीवी व मोबाइल पर कहां देखा जा सकता है. इस खबर में आपको मैच की तारीख. समय. वेन्यू. लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आसान शब्दों में मिलेगी.

By Aditya Kumar Varshney | December 23, 2025 12:27 PM

IND W vs SL W 2nd T20: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) की महिला क्रिकेट टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. पहले मैच में भारत की आसान जीत के बाद फैंस की नजरें अब इस मुकाबले पर टिकी हैं. यह मैच सिर्फ जीत हार तक सीमित नहीं है बल्कि टीम इंडिया के लिए फील्डिंग सुधार और खिलाड़ियों की लय को परखने का मौका भी है. ऐसे में दर्शकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह मुकाबला कब खेला जाएगा और इसे टीवी और मोबाइल पर कहां देखा जा सकता है.

किस दिन खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला

भारत महिला और श्रीलंका महिला (IND W vs SL W) टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला मंगलवार 23 दिसंबर को खेला जाएगा. यह सीरीज भारत के लिए विश्व कप जीत के बाद पहली घरेलू सीरीज मानी जा रही है. पहले मैच में भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. अब दूसरा मैच सीरीज में बढ़त बनाने के लिहाज से काफी अहम है. भारतीय टीम चाहेगी कि वह इस मैच को जीतकर सीरीज में मजबूत पकड़ बना ले.

कहां होगा भारत-श्रीलंका दूसरा टी20 मैच?

यह मुकाबला आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित एसीए वी डीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैदान महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट के लिए जाना जाता है. यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है लेकिन स्पिन गेंदबाजों को भी मैच के दौरान फायदा मिलता है. पहले मैच में भी स्पिनरों ने प्रभावी भूमिका निभाई थी. ऐसे में दर्शकों को यहां एक रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

कितने बजे शुरू होगा मैच?

भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मुकाबला शाम 7 बजे भारतीय समय के अनुसार शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधा घंटा पहले यानी शाम 6 बजकर 30 मिनट पर होगा. दोनों कप्तान टॉस जीतकर अपनी रणनीति के अनुसार फैसला लेंगे. पहले मुकाबले में भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और टीम का यह फैसला सही साबित हुआ था.

टीवी पर कहां देखें लाइव मैच?

अगर आप टीवी पर भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला देखना चाहते हैं तो इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) उपलब्ध रहेगा. स्टार स्पोर्ट्स के अलग अलग चैनलों पर इस मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ दर्शक घर बैठे पूरे मुकाबले का आनंद ले सकते हैं. महिला क्रिकेट में बढ़ती दिलचस्पी के चलते इस सीरीज को लेकर भी खास तैयारी की गई है.

मोबाइल और ऑनलाइन कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

मोबाइल और इंटरनेट पर मैच देखने वाले दर्शकों के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा जियो हॉटस्टार (Jiohotstar) पर उपलब्ध रहेगी. जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट के जरिए फैंस कहीं से भी इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह सबसे आसान विकल्प है. भारत की मजबूत टीम और श्रीलंका की चुनौती को देखते हुए यह मुकाबला देखने लायक रहने वाला है. अब देखना होगा कि टीम इंडिया मैदान पर अपने प्रदर्शन से दर्शकों को कितना खुश कर पाती है.

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा.

श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना, मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मधुशानी, काव्या कविंदी, रश्मिका सेववंडी, मल्की मदारा.

ये भी पढ़ें-

महिला क्रिकेटर्स पर BCCI मेहरबान, खोला खजाना और बढ़ाई फीस, मिलेगा इतना पैसा

INDW vs SLW: भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा, स्मृति मंधाना ने रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया नाम