World Cup 2023: भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीतने होंगे इतने मैच, जानें क्या है पूरा समीकरण

भारतीय टीम इस समय लगातार तीन मैच जीतकर अच्छी स्तिथि में है. वर्ल्ड कप 2023 राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत खेला जा रहा है. जिसमें सभी टीमों को 9-9 मुकाबले खेलने हैं. वैसे में जो भी टीम 7 मुकाबले जीत लेती है, वह सीधे सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी.

By ArbindKumar Mishra | October 19, 2023 2:58 PM

वर्ल्ड कप 2023 में अबतक 16 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने अपने-अपने सारे मैच जीत लिए हैं और प्वाइंट्स टेबल को लीड कर रही हैं. हालांकि लगातार चार मैच जीतकर न्यूजीलैंड की टीम 8 अंक लेकर नंबर वन पर बनी हुई है. वहीं भारत 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. अगर भारतीय टीम जीत के अभियान को जारी रखता है, तो उसके लिए सेमीफाइनल का सफर आसान हो जाएगा. तो आइये जानें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या है समीकरण.

इस तरह सेमीफाइनल में होगी भारतीय टीम की एंट्री

भारतीय टीम इस समय लगातार तीन मैच जीतकर अच्छी स्तिथि में है. वर्ल्ड कप 2023 राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत खेला जा रहा है. जिसमें सभी टीमों को 9-9 मुकाबले खेलने हैं. वैसे में जो भी टीम 7 मुकाबले जीत लेती है, वह सीधे सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. भारतीय टीम ने अबतक तीन मुकाबले जीत लिए हैं, अगर चार मैच और भारत जीत लेता है, तो आसानी से सेमीफाइनल में उसकी एंट्री हो जाएगी.

Also Read: World Cup 2023: नीदरलैंड और अफगानिस्तान के उलटफेर से दिग्गज टीमों में दहशत! वर्ल्ड कप में मचाया गदर

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 14 अंकों की जरूरत

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 14 अंकों की जरूरत होगी. अगर किसी टीम के लीग चरण में 14 अंक हो जाते हैं, तो वह आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. इससे कम अंक होने की स्थिति टीम को दूसरी टीम के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा.

भारत के साथ-साथ ये टीमें सेमीफाइनल की दावेदार

वर्ल्ड कप 2023 की टॉप चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगीं. प्वाइंट्स टेबल में इस समय न्यूजीलैंड 8 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है, तो 6 अंकों के साथ भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे और पाकिस्तान चौथे नंबर पर है. दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के 4-4 अंक हैं. अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए भारत सहित दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है.

Also Read: CWC 2023: नीदरलैंड ने 16 साल बाद वर्ल्ड कप में दर्ज की जीत, कैसे किया यह कारनामा?

भारत का ऐसा रहा है प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2023 में अबतक भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. फिर अफगानिस्तान को 8 विकेट से और फिर पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद डाला था. भारत का नेट रन रेट +1.821 है.

लगातार चार मैच जीतकर न्यूजीलैंड सबसे मजबूत स्थिति में

न्यूजीलैंड की टीम ने अपने सभी चार मैच जीत लिए हैं और 8 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था, फिर दूसरे मैच में नीदरलैंड को 99 रन से हराया था. तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था, जबकि चौथे मैच में अफगानिस्तान को रिकॉर्ड 149 रन से हराया था. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.923 है.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए आसान नहीं वर्ल्ड कप में आगे की राह

ऑस्ट्रेलिया और गत चैंपियन टीम इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप 2023 में आगे की राह मुश्किलों भरा है. दोनों टीमें अबतक केवल एक-एक मैच ही जीत पाई हैं. दोनों के दो-दो अंक हैं. जबकि नेट रन रेट के आधार पर इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे है. इंग्लैंड का नेट रन रेट -0.084 है, तो ऑस्ट्रेलिया का -0.734 है. प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड पांचवें नंबर पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 7वें नंबर पर पहुंच गया है.

Next Article

Exit mobile version