‘1 घंटा इंतजार करते रहे, लेकिन ट्रॉफी…’, Asia Cup विवाद पर फाइनल के हीरो तिलक वर्मा का खुलासा
Asia Cup: भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 25 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इसके बावजूद पाकिस्तान के एक मंत्री की बदमाशी के कारण भारत आज तक इस ट्रॉफी से वंचित है. एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी अपने साथ ट्रॉफी ले भागा, क्योंकि भारतीय टीम ने एक पाकिस्तानी के हाथ से ट्रॉफी लेने की इनकार कर दिया था. अब फज्ञइनल मुकाबले के हीरो रहे तिलक वर्मा ने इस पूरे मामले पर एक बड़ा खुलासा किया है.
Asia Cup: एशिया कप 2025 खत्म हुए एक महीने से ज्यादा हो गए, लेकिन सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को अब तक ट्रॉफी नहीं मिली है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी. हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया और नकवी बेशर्मों तक तरह ट्रॉफी लेकर भाग गया. बताया जा रहा है कि तब से यह ट्रॉफी दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय में धूल फांक रही है. वैसे एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नकवी ने ट्रॉफी किसी और जगह छुपा दी है. नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का भी प्रमुख है. waited for an hour but trophy Asia Cup final hero Tilak Varma reveals about controversy
तिलक वर्मा को चुना गया था प्लेयर ऑफ द मैच
एशिया कप फाइनल में बल्ले से धूम मचाने वाले तिलक वर्मा ने आखिरकार खुलासा किया है कि 28 सितंबर को जब भारत ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था तो पर्दे के पीछे क्या हुआ था. तिलक को फाइनल में 53 गेंदों पर 69 रन की मैच विनर पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. फाइनल की रात मैच के बाद की प्रस्तुति लगभग एक घंटे की देरी से हुई, क्योंकि नकवी और भारतीय प्रबंधन के बीच गुप्त बातचीत चल रही थी. हालांकि, नकवी ने ट्रॉफी किसी और को देने से इनकार कर दिया और परिणामस्वरूप भारत को ट्रॉफी नहीं मिली.
भारत ने एक काल्पनिक ट्रॉफी के साथ जश्न मनाया, लेकिन यह सुनिश्चित किया कि उनके जश्न में कोई कमी नहीं रहेगी. तिलक ने गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में कहा, ‘हम असल में मैदान पर एक घंटे से इंतजार कर रहे थे. अगर आप टीवी पर वीडियो देखेंगे, तो आप देखेंगे कि मैं जमीन पर लेटा हुआ था. बाकी कुछ लोग भी जमीन पर लेटे हुए थे. अर्शदीप सिंह रील बनाने में व्यस्त थे. हम बस इंतजार कर रहे थे, और सोच रहे थे, ‘ट्रॉफी अब कभी भी आ जाएगी.’ एक घंटा हो गया और ट्रॉफी कहीं नहीं मिली. हम इधर-उधर देख रहे थे, लेकिन ट्रॉफी कहीं नहीं मिली.’
ट्रॉफी खुद सौंपने पर अड़े हैं नकवी
उन्होंने आगे कहा, ‘अर्शदीप ने कहा, चलो एक माहौल बनाते हैं. उन्होंने कहा कि हमें 2024 के टी20 वर्ल्ड कप की तरह ही जश्न मनाना चाहिए, बस ट्रॉफी के बिना. अभिषेक शर्मा और हमने, 5-6 और लोगों के साथ, इसके लिए हामी भर दी. फिर हमने इसे आगे बढ़ाया.’ इस हफ्ते की शुरुआत में, बीसीसीआई ने एसीसी को एक पत्र लिखकर नकवी से ट्रॉफी सौंपने के लिए कहा था. हालांकि, पाकिस्तान के गृह मंत्री ने जवाब में कहा कि भारत अपना खिताब ले सकता है, बशर्ते उनके शीर्ष अधिकारियों या प्रबंधन का कोई सदस्य दुबई आकर नकवी से ट्रॉफी ले ले.
पूरे एशिया कप में एक भी मैच नहीं हारा भारत
एशिया कप में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो सूर्यकुमार की अगुवाई वाली टीम ने सभी मैच जीते और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में टीम ने पाकिस्तान को तीन बार हराया. तिलक ने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा था, लेकिन क्रिकेट एक मजेदार खेल है. अगर आप एशिया कप या विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और एक दिन ऐसा आए जब आप अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेले, तो समझो सब खत्म, लेकिन जिस तरह से मैंने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेला, मैं हर मैच में उसी अंदाज में नहीं खेल सकता.’
ये भी पढ़ें…
IND vs AUS: केवल मैच ही नहीं भारत ने सीरीज भी गंवाया, शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत हार से
Watch: लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली, क्या वनडे से भी संन्यास का आ गया समय
इतनी खराब किस्मत! टॉस हारने में भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें पहले कब हुई थी जीत
