‘Virat Kohli करेंगे रनों की बरसात’ WTC Final से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कंगारू टीम को चेताया

Virat Kohli: ऑस्ट्रलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल का मानना है कि ओवल की परिस्थितियां स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पक्ष में होंगी क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों की तरह परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा पाएंगे और वह अपनी टीम के लिए रन बनाएंगे.

By Sanjeet Kumar | June 3, 2023 12:21 PM

Virat Kohli WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी भिड़ंत 7 से 11 जून तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और जमकर प्रैक्टिस कर रही है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. चैपल का कहना है कि ओवल की परिस्थितियां कोहली के अनुकूल होंगी और वह भारत के लिए रन बनाएंगे.

कोहली भारत के लिए रन बनाएंगे: ग्रेग चैपल

दरअसल, ग्रेग चैपल का मानना है कि ओवल की परिस्थितियां स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पक्ष में होंगी क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों की तरह परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा पाएंगे और वह (कोहली) अपनी टीम के लिए रन बनाएंगे. चैपल ने कहा, ‘विराट कोहली से 2014 और 2021 में इंग्लैंड में एंडरसन, ब्रॉड और बाकी इंग्लिश गेंदबाजों द्वारा बहुत सारे सवाल पूछे गए थे. उन्होंने उन्हें कुछ बेहतरीन लाइन और लैंग्थ फेंकी थी. परिस्थितियां जो उनके अनुकूल थीं. वे जानते थे कि वह सबसे अच्छा है और उन्हें गेंदबाजी करते समय खुद को ऊपर उठा लिया.’

विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद

चैपल ने आगे कहा, उन्होंने कहा, ‘यह सोचना या कहना कि ऑस्ट्रेलियाई पहली गेंद से ऐसा करने में सक्षम होंगे, सही नहीं है. अंग्रेज अपनी परिस्थितियों को किसी से बेहतर जानते हैं. विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है. हमने ऑस्ट्रेलिया में यह देखा है. उसका रिकॉर्ड इस बात का सबूत है कि वह कितना अच्छा है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे सारे अनुभव से ओवल में उछाल होने वाला है और यह विराट के अनुकूल होगा. आपने मुझसे कहा है कि मौसम अब तक शुष्क रहा है. मुझे लगता है कि अगर वह मानसिक रूप से स्विच ऑन है जैसा कि मैंने आपसे बातचीत में पहले कहा है, तो वह भारत के लिए रन बनाएगा. वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है और ऐसा है जो स्पष्ट अंतर बना सकता है.’

चैपल ने रोहित के फॉर्म पर कही ये बात

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रोहित के फॉर्म के बारे में भी बात की और कहा कि क्या उनका आईपीएल फॉर्म उनके डब्ल्यूटीसी प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है. चैपल ने कहा, ‘रोहित के लिए हां मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि आईपीएल अलग है. मौसम, परिस्थितियां, प्रारूप, सब कुछ अलग है और यह इस बारे में नहीं है कि आप या मैं या कोई और उसके फॉर्म के बारे में क्या महसूस करता है. यह सब कुछ है जो रोहित महसूस करता है. क्या उसे अपने आप पर कोई संदेह है? या वह बाहर जाकर बल्लेबाजी करने के बारे में अच्छा महसूस कर रहा है? यदि वह बाहर निकलते समय अच्छे क्षेत्र में है तो कोई सवाल ही नहीं है कि वह अच्छी बल्लेबाजी करेगा. हां अच्छे गेंदबाज सवाल पूछेंगे अच्छी गेंदें फेंकना लेकिन रोहित के लिए यह किसी भी अन्य बल्लेबाज की तुलना में अलग नहीं है. अगर वह अच्छे दिमाग में है तो आईपीएल फॉर्म इस टेस्ट मैच में कोई मायने नहीं रखेगा.’

Also Read: WTC Final से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत इन दिग्गज खिलाड़ियों ने बहाया नेट पर पसीना, देखें PHOTOS

Next Article

Exit mobile version