Virat Kohli Records In JSCA: रांची में फिर गरजा किंग कोहली का बल्ला, ऐसा करने वाले बन गए पहले खिलाड़ी
Virat Kohli Records In JSCA: रांची महेंद्र सिंह धोनी का होम टाउन है. लेकिन कैप्टन कूल के होम ग्राउंड में किंग विराट कोहली का दबदबा रहा है. कोहली को JSCA International Stadium Complex की पिच बहुत पसंद है. यहां उनका बल्ला खूब चलता है. रांची में कोहली का एक छत्र राज रहा है. उनके बल्ले से रन बरसे हैं. जेएससीए स्टेडियम में विराट कोहली ने कई ऐसे रिकॉर्ड बना डाले हैं, जिसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा. रविवार 30 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने 135 रनों की शतकीय पारी खेली और वनडे में अपने नाम 52 शतकों का रिकॉर्ड दर्ज करा लिया.
Table of Contents
Virat Kohli Records In JSCA: रांची के जेएससीए स्टेडियम में किंग कोहली ने एक और बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 120 गेंदों में 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 135 रनों की शतकीय पारी खेली. कोहली की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
कोहली ने छक्के से अर्धशतक और चौके से पूरा किया शतक
विराट कोहली का बल्ला जेएससीए स्टेडियम में किस तरह से गरजा है, उसे आप इसी से समझ सकते हैं कि उन्होंने छक्का जड़ अपना अर्धशतक पूरा किया, तो चौके की मदद से शतक बनाया. कोहली ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक और 102 गेंदों में शतक पूरा किया.
विराट कोहली के नाम जेएससीए में सबसे अधिक वनडे रन का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने जेएससीए स्टेडियम में सबसे अधिक वनडे रन बनाए हैं. 6 मैचों की 5 पारियों में विराट कोहली ने रांची में अब तक 519 रन बना लिए हैं. इस मामले में उनके करीब कोई भी खिलाड़ी नहीं दिख रहा है. श्रीलंका के एंजेलो डेविस मैथ्यूज और ग्लेन जेम्स मैक्सवेल 139 रन बनाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. रांची में धोनी ने 4 मैचों की 3 पारियों में केवल 47 रन बनाए हैं. जिसमें 26 उनका उच्चतम स्कोर रहा है.
जेएससीए में सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली
विराट कोहली ने जेएससीए में सबसे अधिक वनडे शतक जमाए हैं. अब तक कोहली ने रांची में 3 शतक बनाए हैं. इसके अलावा उनके नाम जेएससीए में एक अर्धशतक भी शामिल है. भारत के किसी एक मैदान में तीन शतक जमाने का कारनामा कोहली पहले भी कर चुके हैं. इससे पहले कोहली ने विशाखापत्तनम और पुणे में कर दिखाया है.
किसी एक भारतीय स्टेडियम में सबसे ज्यादा ODI शतक
5 इनिंग में 3 शतक – विराट कोहली, रांची
7 इनिंग में 3 शतक – सचिन तेंदुलकर, वडोदरा
7 इनिंग में 3 शतक – विराट कोहली, विशाखापत्तनम
8 इनिंग में 3 शतक – विराट कोहली, पुणे
जेएससीए के सिक्सर किंग विराट कोहली
महेंद्र सिंह धोनी छक्का मारने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन जेएससीए के सिक्सर किंग विराट कोहली हैं. कोहली अब तक 14 छक्के लगा चुके हैं और 50 चौके भी जड़े हैं. जेएससीए में सबसे अधिक छक्का मारने के मामले में मैथ्यूज (10 छक्के) दूसरे और मैक्सवेल (8 छक्के) तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. धोनी के बल्ले से रांची में एक छक्का और 4 चौके निकले हैं.
कोहली ने मैथ्यूज की बराबरी की
जेएससीए मैदान में टॉप स्कोरर के रूप में मैथ्यूज का दबदबा कायम था. मैथ्यूज ने 2014 में 139 रनों की पारी खेली थी. लेकिन अब विराट कोहली ने भी 139 रन बनाकर उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli 52nd ODI Century: धोनी के शहर में कोहली का धमाल, वनडे में जड़ दिया 52वां शतक
