Virat Kohli: घरेलू क्रिकेट में दिखेगा किंग कोहली का जलाव, 16 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखेंगे

Virat Kohli: करीब 16 साल बाद विराट कोहली घरेलू लिस्ट ए क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उन्होंने अपनी उपलब्धता डीडीसीए को बता दी है, जिससे दिल्ली टीम और फैंस में उत्साह बढ़ गया है.

Virat Kohli: करीब डेढ़ दशक बाद भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) घरेलू क्रिकेट में लौटने जा रहे हैं. 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के लिए कोहली ने अपनी उपलब्धता दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को बता दी है. यह फैसला ऐसे समय आया है जब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और अपनी फॉर्म व फिटनेस को बनाए रखने के लिए अधिक मैच खेलना चाहते हैं. दिल्ली के युवा खिलाड़ियों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगा क्योंकि किंग कोहली की मौजूदगी टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ाएगी.

विराट का फैसला और DDCA की पुष्टि

DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली (Rohan Jaitely) ने यह कन्फर्म कर दिया है कि विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलेंगे. उन्होंने बताया कि कोहली ने खुद फोन कर अपनी उपलब्धता दर्ज कराई है और संघ उनके आने को लेकर काफी उत्साहित है. जेटली के मुताबिक टीम में विराट की वापसी दिल्ली के ड्रेसिंग रूम के माहौल को और ज्यादा मजबूत करेगी. इस समय कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं और उसके बाद वह सीधे घरेलू क्रिकेट में उतरेंगे.

कितने मैच खेलेंगे कोहली, अभी साफ नहीं

DDCA सचिव अशोक शर्मा ने संकेत दिया है कि कोहली सभी मुकाबले खेलें यह तय नहीं है. यह निर्भर करेगा कि भारत के आगामी इंटरनेशनल मैचों में उनकी भूमिका क्या रहती है. हालांकि उम्मीद यही है कि वह शुरुआती मुकाबलों में मैदान पर जरूर दिखाई देंगे. दिल्ली के पांच लीग मैच बेंगलुरु के अलूर मैदान पर और दो मुकाबले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने हैं. यह वही मैदान है जो आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी का होम ग्राउंड रहा है.

रोहित शर्मा की संभावित एंट्री पर भी नजर

कोहली की तरह रोहित शर्मा को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. माना जा रहा है कि अगर रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक सक्रिय रहना चाहते हैं तो उन्हें भी घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना होगा. इस टूर्नामेंट में रोहित खेलेंगे या नहीं इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बीसीसीआई भी चाहती है कि वरिष्ठ खिलाड़ी घरेलू प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनें. ऐसे में फैंस की उम्मीदें रोहित की संभावित वापसी से भी जुड़ी हुई हैं.

16 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी

विराट कोहली ने आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी 2009-10 सीजन में खेली थी. उस समय उन्होंने दिल्ली की कप्तानी की थी और टीम को मजबूत नेतृत्व दिया था. इसके बाद 2013 में उन्होंने एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी में दिल्ली के लिए 50 ओवर फॉर्मेट का मैच खेला. लंबे अंतराल के बाद उनकी यह वापसी न केवल घरेलू क्रिकेट बल्कि दिल्ली क्रिकेट के लिए भी ऐतिहासिक पल साबित होगी.

क्यों महत्वपूर्ण है कोहली का यह कदम

37 साल के विराट कोहली ने टेस्ट और टी20I फॉर्मेट से संन्यास लेकर वनडे क्रिकेट पर फोकस किया है. ऐसे में वह अधिक मैच प्रैक्टिस और रिदम में रहना चाहते हैं. रांची में अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में उनकी नाबाद 135 रन की पारी ने यह साफ कर दिया कि वह अभी भी अपने टॉप गेम पर हैं. घरेलू क्रिकेट में उनकी मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को सीखने का मौका मिलेगा और दिल्ली टीम को भी मजबूत प्रेरणा मिलेगी.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को.

ये भी पढ़ें-

Video: विराट कोहली के पैर छूने पर क्या हुआ उस फैन के साथ, जानिए कहां है अब?

Viral Video: स्टैंड से कूदा… दो बार गिरा… लेकिन विराट कोहली तक पहुंच ही गया फैन

Viral Video: बिजली की रफ्तार से लगाई छलांग, विराट कोहली का शतक, इस अंदाज में ग्राउंड पर पहुंचा फैन, देखें पूरा वीडियो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >