IND vs NZ Test: विराट कोहली ने मुंबई टेस्ट में शून्य पर आउट होकर बना डाले कई शर्मनाक रिकॉर्ड, जानें…

विराट कोहली शुक्रवार को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने लौटे. उन्होंने प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में टॉम लाथम की अगुवाई वाली ब्लैक कैप्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2021 5:23 PM

नयी दिल्ली : कप्तान विराट कोहली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ चार गेंदों में शून्य के बाद कुछ अवांछित रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है. उनके नाम कई ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड बन गये हैं जो वे कभी नहीं चाहते होंगे. एक संक्षिप्त ब्रेक के बाद लौटने पर कोहली अपना खाता खोलने में विफल रहे. उन्हें एजाज पटेल की डिलीवरी पर एलबीडब्ल्यू दिया गया.

हालांकि उनके आउट वाले निर्णय पर अंपायर के खिलाफ सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा देख गया. विराट कोहली का आउट होना कईयों को नहीं जंचा. विराट कोहली के डीआरएस लेने के बाद मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा. रिप्ले में देखा गया कि गेंद विराट कोहली के पैड से टकराने से पहले उनके बल्ले से टकराया. थर्ड अंपायर ने फैसला मैदान अंपायर पर छोड़ दिया और वे आउट करार दिये गये.

Also Read: IND vs NZ: कप्तान कोहली के टॉस जीतते ही खुशी से झूमा सोशल मीडिया, विराट नाचते हुए पहुंचे ड्रेसिंग रूम!

भारतीय कप्तान इस फैसले से खुश नहीं थे. उन्होंने मैदान छोड़ने से पहले अंपायर चौधरी के साथ बातचीत की. उन्होंने बल्ला भी जमीन पर पटक दिया. टीवी कैमरों ने उसे ड्रेसिंग रूम की बालकनी में खड़े देखा, जो निर्णय से परेशान दिख रहे थे. कोहली एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में आया था और चार गेंदों में डक ने कुछ अवांछित रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करने के साथ इसे थोड़ा और खराब कर दिया.

घरेलू टेस्ट में एक भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक डक

विराट कोहली – 6

मंसूर अली खान पटौदी – 5

कपिल देव – 3

एमएस धोनी – 3

Also Read: IND vs NZ Test: विराट कोहली के आउट होने पर खड़ा हुआ विवाद, थर्ड अंपायर के फैसले के बाद ट्विटर पर आक्रोश
एक कैलेंडर वर्ष में एक भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक डक

4 – बिशन बेदी, 1976 में

4 – कपिल देव, 1983 में

4 – एमएस धोनी, 2011 में

4 – विराट कोहली, 2021 में

एक टेस्ट कप्तान द्वारा बनाये गये सर्वाधिक डक

13 – स्टीफन फ्लेमिंग

10 – ग्रीम स्मिथ

10 – विराट कोहली

08 – माइकल एथरटन/ हैंसी क्रोन्ये/ एमएस धोनी

Next Article

Exit mobile version