विराट ने कुछ इस अंदाज में उड़ाया अर्शदीप का मजाक, रोहित का रिएक्शन हुआ वायरल, फैंस भी हंसी नहीं रोक पाए
Virat Kohli Imitate Arshdeep Singh: भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले वडोदरा में टीम इंडिया का अभ्यास जोरों पर है. प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली ने अर्शदीप सिंह की रनिंग की नकल कर माहौल हल्का कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
Virat Kohli Imitate Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम 11 जनवरी से अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के BCA स्टेडियम में होगा, जिसके लिए टीम इंडिया पहले ही वहां पहुंच चुकी है. अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इसी बीच टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो की वजह बने हैं विराट कोहली (Virat Kolhi), जिन्होंने अपने अंदाज से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया.
वडोदरा में शुरू हुई टीम इंडिया की तैयारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम ने वडोदरा में जमकर अभ्यास किया. सभी खिलाड़ी पूरे फोकस के साथ नेट्स में पसीना बहाते नजर आए. बल्लेबाजों ने जहां रन बनाने पर ध्यान दिया, वहीं गेंदबाजों ने अपनी लाइन और लेंथ पर खास काम किया. टीम मैनेजमेंट भी इस सीरीज को काफी अहम मान रहा है, क्योंकि यह आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स की तैयारी का हिस्सा है. घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करना टीम इंडिया की प्राथमिकता है.
प्रैक्टिस सेशन में विराट की मस्ती
अभ्यास के दौरान विराट कोहली हमेशा की तरह काफी एनर्जी में नजर आए. नेट प्रैक्टिस के बीच उन्होंने रनिंग का अभ्यास किया. उसी समय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भी वहां मौजूद थे. जब अर्शदीप अपनी रनिंग पूरी कर विराट के पास पहुंचे, तो कोहली ने उनके दौड़ने की नकल करनी शुरू कर दी. विराट ने मजाकिया अंदाज में बताया कि अर्शदीप अपने रनअप के दौरान कैसे दौड़ते हैं.
रोहित शर्मा हंसी से हुई लोटपोट
विराट कोहली की इस नकल को देखकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा भी कोहली की मस्ती को देखकर मुस्कराते नजर आए. अन्य खिलाड़ी भी इस हल्के फुल्के माहौल का आनंद लेते दिखे. इस तरह के पल टीम के भीतर आपसी तालमेल और सकारात्मक माहौल को मजबूत करते हैं. फैंस को भी यह देखकर खुशी होती है कि बड़े मैच से पहले खिलाड़ी कितने रिलैक्स नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
विराट कोहली और अर्शदीप सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक्स पर @𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ के अकाउंट से शेयर किया गया है. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और अलग अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कोहली की तारीफ करते हुए लिखा कि वह मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह टीम का माहौल हल्का रखते हैं. यह वीडियो यह भी दिखाता है कि भारतीय टीम किस तरह दबाव से दूर रहकर सीरीज की तैयारी कर रही है.
न्यूजीलैंड सीरीज में विराट से बड़ी उम्मीदें
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी होंगी. पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाई थी. उस सीरीज में कोहली ने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया था. टीम इंडिया को उम्मीद है कि वह उसी लय को बरकरार रखेंगे. यह सीरीज साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भी काफी अहम मानी जा रही है. ऐसे में विराट और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी.
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच वडोदरा के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर वापसी कर रहे हैं. जिसके चलते साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान खेले कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. गिल के आने से यशस्वी जायसवाल के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के चांस बढ़ गए हैं. वहीं ऋषभ पंत के भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना कम है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:- रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 1st ODI: RO-KO हैं तैयार, लगेगी कीवियों की क्लास! मैदान पर खुब बहाया पसीना, Video
IND vs NZ: कल वडोदरा में होगा महामुकाबला! इस खिलाड़ी का प्लेइंग-11 से कटा पत्ता? देखें पिच रिपोर्ट
11 जनवरी से शुरू होगी IND vs NZ ODI सीरीज, जानें Live Streaming की पूरी डिटेल
