विराट कोहली ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के समर्थन पर दिया शानदार जवाब, कहा- चमकते रहो

विराट कोहली के खराब फॉर्म पर चर्चा का बाजार गर्म है. कपिल देव के उनको ड्रॉप करने के बयान के बाद और हड़कंप मच गया है. अब पाकिस्तानी क्रिकेटर उनके समर्थन में आये हैं. बाबर आजम के बाद अब शोएब अख्तर ने भी विराट की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 70 इंटरनेशनल शतक लगाना आसान काम नहीं.

By Agency | July 16, 2022 9:52 PM

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को धन्यवाद दिया जिन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के चैंपियन बल्लेबाज का समर्थन किया था. कोहली ने बाबर के ट्वीट के जवाब में कहा कि शुक्रिया. चमकते रहो और आगे बढ़ते रहो. शुभकामनाएं. बता दें कि कोहली पिछले तीन साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके हैं.

बाबर आजम ने की थी विराट कोहली की तारीफ

विराट कोहली के खराब खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टी-20 विश्व कप की टीम से बाहर करने की मांग उठने लगी है. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला नहीं खेलेंगे. बाबर ने कोहली के समर्थन में पिछले साल टी-20 विश्व कप के दौरान उनकी और अपनी तस्वीर ट्वीट करके लिखा था कि यह दौर भी बीत जायेगा. मजबूत रहो विराट कोहली.

Also Read: विराट कोहली के समर्थन में उतरे शोएब अख्तर, कहा- 70 इंटरनेशनल शतक खाला के आंगन में नहीं जड़े
शोएब अख्तर ने भी विराट का किया समर्थन

बाबर आजम के बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी विराट कोहली के समर्थन में खुलकर सामने आये. उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने 70 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं, वह उन्होंने खाला के आंगन में नहीं बनाये हैं, बल्कि यह एक महान उपलब्धि है. किसी भी खिलाड़ी के जीवन में ऐसा दौर आता है. अख्तर ने कहा कि वे पाकिस्तानी होते हुए भी विराट को एक महान खिलाड़ी मानते हैं.


कपिल ने ड्रॉप करने की कही थी बात

शोएब अख्तर ने कपिल देव के उस बयान को नकार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि जिस तरह आर अश्विन जैसे सीनियर गेंदबाज को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है, वैस विराट को भी टी-20 टीम से बाहर किया जाना चाहिए. हालांकि आज दिये एक बयान में कपिल ने कहा कि उनके कहने का यह मतलब नहीं था कि विराट को टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए, बल्कि उन्हें आराम देना चाहिए.

Also Read: विराट कोहली पर फिर आया कपिल देव का बयान, कहा- कोहली को आत्मविश्वास वापस लाने की जरूरत
शोएब ने दी सलाह

कपिल ने कहा कि विराट को घरेलू क्रिकेट खेलते हुए अपने खोए हुए आत्मविश्वास को जल्द से जल्द हासिल करना होगा. शोएब अख्तर ने विराट को सलाह देते हुए कहा था कि विराट को मैदान पर यह भूल जाना चाहिए कि वे कभी कप्तान थे. अब उन्हें केवल एक बल्लेबाज के तौर पर सोचना चाहिए और अपनी बल्लेबाजी पर ही ध्यान देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version