2027 वर्ल्ड कप के लिए Virat Kohli पूरी तरह तैयार, 131 रन जड़ते ही चारों ओर शोर
Virat Kohli: विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म दिखाते हुए तेज 131 रन जड़ अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. उनकी क्लासिकल पारी के बाद उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कोहली और रोहित दोनों की वर्ल्ड कप 2027 खेलने की इच्छा रखते हैं.
Virat Kohli: विराट कोहली की विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी, लगभग 15 वर्षों में उनका पहला मैच, महज एक औपचारिक पारी नहीं थी. यह एक धमाकेदार वनडे शैली का शतक था, जिसने दिल्ली को जीत दिलाई और इससे विश्व कप में कोहली के प्रदर्शन की चर्चा फिर से शुरू हो गई. बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेलते हुए कोहली ने 101 गेंदों पर 131 रन बनाए और दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाई. इस शानदार पारी के साथ ही उन्होंने लिस्ट ए में 16,000 रन पूरे कर लिए, जिससे वह सचिन तेंदुलकर के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बन गए. यह उपलब्धि उन्होंने दिसंबर की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो वनडे शतक लगाने के बाद हासिल की.
कोहली का शानदार फॉर्म बरकरार
उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने एएनआई को बताया कि घरेलू शतक उसी लहर का निरंतर जारी रहना मात्र है. उन्होंने एएनआई से कहा, ‘विराट कोहली ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है. हाल ही में भारत के लिए बनाए गए दो शतकों की तरह, उन्होंने आज भी उसी गति को बरकरार रखा, फिर से शानदार बल्लेबाजी की और दिल्ली को मैच जिताया. लंबे समय के बाद, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और वास्तव में शानदार पारी खेली.’ विराट कोहली अपना अधिकांश समय 50 ओवर के क्रिकेट पर केंद्रित रखते हैं, ऐसे में अंतरराष्ट्रीय दौरों के बीच लय और निर्णय लेने की क्षमता को बरकरार रखने के लिए घरेलू ए लीग क्रिकेट सबसे उपयुक्त मंच साबित होता है.
कोहली ने 83 गेंद पर ठोका शतक
उस दिन उन्होंने सिर्फ रन ही नहीं बनाए, बल्कि शानदार गति से रन बनाए और मात्र 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. एक बार लय में आने के बाद उन्होंने लक्ष्य को नियंत्रण में रखा. शर्मा का सबसे बड़ा दावा तैयारी को लेकर था कि कोहली की निरंतरता अभी भी उन्हें 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी में भारत का सबसे सुरक्षित विकल्प बनाती है. शर्मा ने कहा, ‘देखिए, वह शानदार फॉर्म में है. उसने भारत के लिए दो मैचों में शतक लगाकर इसे दिखाया है, इसलिए वह शानदार लय में है और वह भारतीय टीम के लिए सबसे लगातार खिलाड़ी है. इसलिए मुझे लगता है कि वह विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’
रोहित ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ा शतक
दिल्ली के लिए ये दो अंक और टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत है. भारतीय प्रबंधन के लिए ये स्पष्ट संकेत है कि कोहली रनों और प्रदर्शन के लिए बेताब हैं. अब वे डेढ़ साल बाद होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उनकी जगह को नजरअंदाज नहीं कर सकते. यही हाल रोहित शर्मा का भी है. रोहित भी आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं और अपनी फिटनेस और प्रदर्शन से यह साबित करने में लगे हैं कि उनमें अब भी काफी क्रिकेट बचा है. रोहित ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए शतक जड़ा और एक बार फिर वर्ल्ड कप के लिए दावा ठोका है.
ये भी पढ़ें…
झारखंड की पहली SMAT जीत में पर्दे के पीछे थी एमएस धोनी की भूमिका, हुआ बड़ा खुलासा
श्रेयस अय्यर ने शुरू की नेट पर प्रैक्टिस, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से चोट पर आया आया बड़ा अपडेट
