Viral Video: इंग्लैंड के युवा स्टार्स ने रोहित के सम्मान में उतार दी टोपी, देखें…

Viral Video: नागपुर में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है. भारत ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया. मैच के बाद खिलाड़ी जब एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब रोहित के सम्मान में इंग्लैंड के युवा सितारों ने अपनी टोपी उतार दी.

By AmleshNandan Sinha | February 7, 2025 10:00 PM

Viral Video: टीम इंडिया ने गुरुवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की. नागपुर के वीसीए स्टेडियम में मैच समाप्त होने के बाद इंग्लैंड के क्रिकेटरों ब्रेडन कार्स और हैरी ब्रूक ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से हाथ मिलाने से पहले अपनी टोपी उतार दी. मैच जीतने के बाद, रोहित ने विपक्षी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व किया. उन्होंने सबसे पहले इंग्लैंड के समकक्ष जोस बटलर से हाथ मिलाया, उसके बाद जो रूट, बेन डकेट, जैकब बेथेल और फिल साल्ट से हाथ मिलाया.

विराट भी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने पहुंचे

जब रोहित शर्मा से हाथ मिलाने की बारी कार्स की आई, तो उन्होंने अपनी टोपी उतार दी. इंग्लैंड के उप-कप्तान ब्रूक ने भी यही किया. दोनों ने रोहित के सम्मान में ऐसा किया. घुटने की चोट के कारण सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाने वाले विराट कोहली को भी इंग्लैंड के क्रिकेटरों से हाथ मिलाते हुए देखा गया. सीनियर खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से पहले टोपी उतारना कोई आवश्यक बात की नहीं है, अगर कोई ऐसा नहीं करता तो यह अपमान का प्रतीक भी नहीं है.

विराट कोहली की चोट कितनी गंभीर, क्या उम्र का असर पड़ रहा है? दूसरे वनडे में खेल पाएंगे!

फैंस ने शेयर किए वीडियो

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर एक प्रशंसक ने घटना के वीडियो के साथ एक्स पर लिखा, ‘कार्स और ब्रूक ने हाथ मिलाने से पहले अपनी टोपियां उतार दीं। रोहित ने जो सम्मान अर्जित किया है, वह अविश्वसनीय है…’ इस वीडियो पर कई और भारतीय फैंस की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

भारत सीरीज में 1-0 से आगे

मैच के बाद रोहित ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम कोई विशेष लक्ष्य हासिल नहीं करना चाहती है, लेकिन वह सभी लक्ष्य हासिल करना चाहेगी, जैसा कि उन्होंने पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ किया. 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 6 विकेट जरूर गंवा दिए, लेकिन चार विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. यह जीत टीम के आत्मविश्वास के लिए काफी जरूरी थी.