Viral Video: हे भगवान ये क्या हुआ! जीत का ऐसा जश्न जिसको देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Viral Video: सोशल मीडिया पर क्रिकेट का एक शानदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बल्लेबाज का रिएक्शन बेहद ही हंसाने वाला है जिसने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है.
Viral Video: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां मैच के दौरान सिर्फ गेम ही नहीं इमोशन भी देखने को मिलते हैं. कई बार मैच के दौरान कुछ ऐसा होता है जिससे सभी चौंक जाते हैं. ऐसा ही हमें एक लोकल मैच के दौरान देखने को मिला, जहां मैच की जीत में बल्लेबाज ने कुछ ऐसा किया जिससे सभी हैरान रह गए और जिसने भी इसको देखा वो हंसते-हंसते पागल हो गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @RichardKettleborough ने शेयर किया है. जिसमें बल्लेबाज का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है.
बल्लेबाज ने अंपायर को बल्ले से मारा
वायरल हो रहे इस वीडियो में बल्लेबाजी कर रही टीम को एक गेंद में जीत के लिए चार रन की जरूरत थी. बैटर ने बॉल को हिट किया और गेंद हवा में गई जिसके बाद क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज ने जीत का जश्न मनाना शुरु कर दिया. बल्लेबाज जश्न मनाते हुए अपने बल्ले को हवा में फेंक देता है जिसके बाद बल्ला जमीन पर गिरकर अंपायर को लगाता है जिसे देखकर कॉमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी हंसने लगते है और मैदान पर मौजूद फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते है. लेकिन बल्लेबाज का जीत का जश्न इतने में ही खत्म नहीं हुआ उसके बाद वह एक फनी रिएक्शन के साथ अपने जीत के जश्न को मनाता हुआ नजर आता है.
🚨 FIRST TIME IN CRICKET 🚨
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 23, 2025
– Look at the celebration of the batter after hitting a six on the last ball to win the match 😂
– The umpire got injured because the batter's celebration was out of this world 😅
– A Must Watch Video 😆 pic.twitter.com/KmXrv6br3o
फैंस के बीच चर्चा का विषय बना वीडियो
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक ओर कुछ लोग जीत के जश्न की चर्चा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लोग बल्लेबाज के जश्न के देखकर हंसने के अलावा अंपायर के साथ हुए वाक्या पर भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. @RichardKettleborough के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर हंसते हुए अपने अपने फनी रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
रामलला के द्वार पहुंचे भारतीय क्रिकेटर्स, हनुमानगढ़ी में भी किया दर्शन-पूजन
पुजारा के संन्यास पर सचिन से लेकर रैना तक दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, BCCI का पोस्ट हो रहा वायरल
सौरव गांगुली बने नए मुख्य कोच, इस टीम के साथ निभाएंगे जिम्मेदारी
