UP T20 League: कानपुर सुपरस्टार्स ने काशी रूद्रस को दी शिकस्त, आदर्श का तूफानी शतक और शुभम का पंजा

UP T20 League में कानपुर सुपरस्टार्स ने काशी रूद्रस को 128 रनों से हराया. आदर्श सिंह ने 54 गेंदों पर 113 रन ठोके, शुभम शर्मा ने 5 विकेट लेकर जीत दिलाई. अगला मुकाबला लखनऊ फाल्कन्स से.

By Aditya Kumar Varshney | August 27, 2025 7:23 PM

UP T20 League: यूपी टी20 लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक अपराजित रही काशी रूद्रस को 128 रनों से करारी शिकस्त दी. समीर रिजवी की कप्तानी में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाजी में विरोधी टीम को टिकने का कोई मौका नहीं दिया. इस जीत से सुपरस्टार्स का आत्मविश्वास चरम पर है और टीम ने साबित कर दिया कि वह किसी भी मजबूत विपक्षी को हराने का दम रखती है.

आदर्श सिंह का तूफानी शतक

टॉस जीतकर काशी रूद्रस ने गेंदबाजी चुनी क्योंकि पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल रही थी. कानपुर सुपरस्टार्स की शुरुआत बेहद साधारण रही और टीम ने पावरप्ले में सिर्फ 29 रन बनाए. दोनों ओपनर जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद कप्तान समीर रिजवी और आदर्श सिंह ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच 57 रनों की अहम साझेदारी हुई जिसने टीम को बड़ा स्कोर बनाने का आधार दिया. समीर रिजवी के आउट होने के बाद आदर्श सिंह ने गियर बदल दिया और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने फैज अहमद के साथ 45 गेंदों में 113 रनों की साझेदारी की, जिसमें अधिकांश रन उनके बल्ले से आए. आदर्श ने सिर्फ 54 गेंदों पर 113 रन ठोके, जिसमें पांच चौके और बारह छक्के शामिल थे. यह इस सीजन में उनका दूसरा शतक था और उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत कानपुर सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 198 रन बनाए.

गेंदबाजों का कहर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रूद्रस की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. कानपुर के तेज गेंदबाज विनीत पंवार और आकिब खान ने शुरुआती झटके देकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी. इसके बाद अंकुर शर्मा ने भी शानदार गेंदबाजी से दबाव बनाए रखा. सबसे बड़ी कामयाबी रही शुभम शर्मा की घातक गेंदबाजी. उन्होंने सिर्फ 3 ओवर में 6 रन देकर 5 विकेट चटकाए और काशी की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखेर दी. सुपरस्टार्स के गेंदबाजों के सामने कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 70 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह कानपुर सुपरस्टार्स ने 128 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

प्लेयर ऑफ द मैच बने आदर्श

शानदार शतक जड़ने वाले आदर्श सिंह को “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया. उनकी पारी ने न सिर्फ टीम को बड़ा स्कोर दिया बल्कि मैच का रुख भी पूरी तरह कानपुर सुपरस्टार्स की ओर मोड़ दिया. दूसरी ओर गेंदबाज शुभम शर्मा भी टीम की जीत के नायक साबित हुए.

कानपुर सुपरस्टार्स अब 28 अगस्त, गुरुवार को लखनऊ फाल्कन्स से भिड़ेंगे. यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों टीमें दमदार फॉर्म में हैं और यूपी क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी आमने-सामने होंगे. फैन्स के लिए यह मैच किसी हाई-वोल्टेज क्लैश से कम नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-

अश्विन से लेकर प्रवीण तक, धोनी की कप्तानी में डेब्यू, लेकिन इन 5 खिलाड़ियों ने विदाई पहले ली

India vs Pakistan का मैच एशिया कप में कब और कहां देखे सकते हैं, जानें डिटेल्स

ICC ODI Rankings: गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, महाराज और तीक्षणा संयुक्त रूप से टॉप पर