अनोखा संयोग ! आज एक साथ टीम इंडिया के 5 स्टार खिलाड़ियों का बर्थडे, वीरु का शानदार मैसेज

Today the birthday of 5 star players of team india, bcci, Virender Sehwag, birthday wishes, Jaspreet Bumrah, Ravindra Jadeja, Shreyas Iyer, Karun Nair, RP Singh ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे मुकाबले के लिए उतरेगी. पहला मुकाबला जीतने के बाद विराट कोहली की सेना जोश में है. टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अबतक दोनों देशों के बीच जीतने टी20 मुकाबले हुए हैं, उसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. बहरहाल टीम इंडिया में आज जश्न का दिन है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज एक साथ पांच दिग्गज खिलाड़ियों का बर्थडे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2020 2:17 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे मुकाबले के लिए उतरेगी. पहला मुकाबला जीतने के बाद विराट कोहली की सेना जोश में है. टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अबतक दोनों देशों के बीच जीतने टी20 मुकाबले हुए हैं, उसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. बहरहाल टीम इंडिया में आज जश्न का दिन है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज एक साथ पांच दिग्गज खिलाड़ियों का बर्थडे है.

आज तारीख भी अनोखा है, 6/12. इस दिन एक साथ पांच क्रिकेटरों का बर्थडे भी बड़ा संयोग वाला है. आज जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और आरपी सिंह का एक साथ बर्थडे है. बुमराह जहां आज 27 साल के हो गये. वहीं रविंद्र जडेजा 32 क हो गये. श्रेयस अय्यर 26 के हो गये, तो करुण नायर 29 साल के हो गये. वहीं पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आरपी सिंह आज 35 के हो गये.

वीरेंद्र सहवाग का अनोखा ट्वीट

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और सोशल मीडिया के बेताज बादशाह बन चुके वीरेंद्र सहवाग ने सभी खिलाड़ियों को अनोखे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. वीरु ने ट्वीट किया और लिखा, आज की तारीख 6 / 12- आधा दर्जन, एक दर्जन और एक दिन जब लगभग एक दर्जन खिलाड़ी अपना बर्थडे मना रहे हैं. सभी को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं.

BCCI ने भी सभी खिलाड़ियों को जन्मदिन की बधाई दी. बीसीसीआई ने पहले तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गये खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उसके बाद डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ दी मैच रहे और 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे आरपी सिंह को जन्मदिन की बधाई दी. फिर टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तीहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी करुण नायर को जन्मदिन की बधाई दी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 तीनों बर्थडे बॉय प्लेइंग इलेवन से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में आज तीनों बर्थडे बॉय प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं. बुमराह को टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है, तो पहले टी20 मैच में चोटिल होने की वजह से रविंद्र जडेजा पूरे सीरीज से बाहर हो गये हैं. वहीं अपने खराब फॉर्म की वजह से श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version