तेरे साथ सेल्फी लूं, स्लेजिंग होती रही और छक्के जड़ते रहे वैभव सूर्यवंशी
U19 Asia Cup: भारत के 14 साल के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी हर बार कुछ नया कारनामा कर रहे हैं. अंडर-19 एशिया कप के यूएई के खिलाफ उन्होंने 171 रनों की बड़ी पारी खेलकर सभी को चौंका दिया. सूर्यवंशी को पारी के दौरान खूब स्लेजिंग का सामना करना पड़ा, हालांकि उनकी बल्लेबाजी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.
U19 Asia Cup: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए एशिया कप में यूएई अंडर-19 के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा और वही निडरता और सटीक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जिसने उन्हें जूनियर क्रिकेट के सबसे होनहार खिलाड़ियों में से एक बना दिया है. एक बार क्रिज पर जम जाने के बाद, सूर्यवंशी ने आसानी से अपनी गति बढ़ाई और टाइमिंग और पावर के शानदार तालमेल से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने मात्र 95 गेंदों में 171 रनों की विशाल पारी खेली, जिसमें नौ चौके और 14 छक्के शामिल थे. यह एक दमदार पारी थी जिसने बड़े मंचों के लिए उनकी तैयारी को और भी पुख्ता कर दिया. U19 Asia Cup sledging continued and Vaibhav Suryavanshi kept hitting sixes
बार-बार स्लेजिंग से चिढ़े वैभव सूर्यवंशी
शतक से पहले जब विपक्षी टीम उनका आत्मविश्वास तोड़ने की कोशिश कर रही थी, तब भी उन्होंने अपना संयम बनाए रखा और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा. हालांकि, जब वे 90 रन के आसपास थे, तब यूएई के विकेटकीपर द्वारा स्टंप के पीछे से लगातार स्लेजिंग करने पर वे थोड़ा विचलित हो गए. पारी का 32वां ओवर चल रहा था, जब बाएं हाथ के स्पिनर उद्दीश सूरी गेंदबाजी कर रहे थे और विकेटकीपर सालेह अमीन पीछे से लगातार चिल्ला रहे थे, ‘चलो लड़कों. 90 का अभिशाप. 90 का अभिशाप.’ स्लेजिंग से सूर्यवंशी थोड़ा चिढ़ गया और बोला, ‘तेरे साथ सेल्फी लूं?’
ऐतिहासिक दोहरा शतक बनाने से चूके सूर्यवंशी
14 साल के सूर्यवंशी ने अपनी असाधारण फॉर्म बरकरार रखते हुए एक और शानदार शतक बनाया और मात्र 56 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की. हालांकि अंत में उद्दीश सूरी ने उन्हें आउट कर दिया, लेकिन तब तक भारत का प्रदर्शन काफी बेहतर हो चुका था. उनके 171 रनों ने भारत को पूरी तरह से मैच पर नियंत्रण दिला दिया था. सूर्यवंशी, युवा वनडे इतिहास में पहली बार दोहरा शतक लगाने चूक गए, वह केवल 29 रन पीछे रह गए. 171 के स्कोर पर उनका पैडल स्वीप शॉट खेलने का प्रयास विफल रहा, जिससे उनका ऐतिहासिक दोहरा शतक पूरा नहीं हो सका.
IPL 2025 में चमके वैभव सूर्यवंशी
सूर्यवंशी पहली बार आईपीएल 2025 के दौरान सुर्खियों में आए, इस सीजन ने उनके करियर की दिशा लगभग रातोंरात बदल दी. चोटिल संजू सैमसन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने लीग में अपनी पहली ही गेंद (शार्दुल ठाकुर की गेंद) को चौके के लिए स्टैंड्स में पहुंचाकर शानदार शुरुआत की. इस निडर शुरुआत के बाद उन्होंने 20 गेंदों में 34 रन बनाकर यह साबित कर दिया कि वे शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं. पूरे सीजन में सूर्यवंशी ने 7 पारियों में 36 के औसत से 252 रन बनाए और एक अर्धशतक और एक रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़ा. गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक ने उन्हें टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र का शतकवीर और आईपीएल में शतक बनाने वाला सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बना दिया, उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 35 गेंदों में हासिल की.
ये भी पढ़ें…
रोहित भाई डांटते नहीं तो अजीब सी बेचैनी होती है, यशस्वी जायसवाल के मन में है कितना सम्मान
रोहित-कोहली की सैलरी से 2-2 करोड़ की कटौती करेगा BCCI, शुभमन गिल को मिलेगा अप्रेजल
