कुछ अलग स्किल्स हैं… तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान

Tilak Varma on Suryakumar Yadav Form: अहमदाबाद में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 1 से अपने नाम की. जीत के बाद तिलक वर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म पर भरोसा जताया. हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया ने लगातार आठवीं टी20 सीरीज जीती.

By Aditya Kumar Varshney | December 20, 2025 11:39 AM

Tilak Varma on Suryakumar Yadav Form: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. इस मैच में भारत ने 30 रन से जीत दर्ज कर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया. जीत के बाद जहां टीम इंडिया के प्रदर्शन की जमकर तारीफ हुई वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की खराब फॉर्म भी चर्चा में रही. इस बीच युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने सूर्यकुमार यादव का खुलकर समर्थन किया और कहा कि एक अच्छी पारी उनके आत्मविश्वास को पूरी तरह वापस ला सकती है. तिलक का मानना है कि सूर्यकुमार के पास अलग तरह का हुनर है और वह किसी भी दिन मैच पलट सकते हैं.

सूर्यकुमार की खराब फॉर्म पर तिलक का बयान

टी20 क्रिकेट में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव का साल 2025 अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. उन्होंने इस साल खेले गए 21 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सिर्फ 218 रन बनाए हैं और उनका औसत भी काफी कम रहा है. वह इस साल एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिलक वर्मा ने कहा कि उन्होंने सूर्यकुमार से शांत रहने और कुछ गेंदों को सही तरह से खेलने की सलाह दी थी. तिलक के अनुसार अगर सूर्यकुमार को एक अच्छी पारी मिल जाती है तो उनका आत्मविश्वास लौट आएगा और फिर सभी जानते हैं कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं.

भारत की बल्लेबाजी ने रखा जीत का मजबूत आधार

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 231 रन बनाए. संजू सैमसन (Sanju Samson) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने तेज शुरुआत दी. इसके बाद तिलक वर्मा ने 73 रन की बेहतरीन पारी खेली. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कोर्बिन बोश जॉर्ज लिंडे और ओटनील बार्टमैन को विकेट मिले लेकिन वे रन रोकने में नाकाम रहे.

गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें तोड़ी

232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भी संघर्ष किया. क्विंटन डि कॉक ने 65 रन की अच्छी पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से पूरा साथ नहीं मिला. भारत के गेंदबाजों ने अहम मौकों पर विकेट लेकर मैच को अपने पक्ष में कर लिया. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने 4 विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या और अन्य गेंदबाजों ने भी दबाव बनाए रखा. अंत में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी.

लगातार आठवीं सीरीज जीता भारत

इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 1 से अपने नाम कर ली. यह साल 2023 के बाद से भारत की लगातार आठवीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज जीत रही. हार्दिक पांड्या को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस सीरीज जीत ने टीम इंडिया का मनोबल और मजबूत किया है. अब सभी की नजरें कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर होंगी और टीम को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में वह भी अपनी लय हासिल कर लेंगे.

ये भी पढ़ें-

इस तरह की क्रिकेट ही… सूर्यकुमार यादव ने सीरीज जीतने के बाद दिया बड़ा बयान

मैं भी सिस्टम में रह चुका हूं… गंभीर और सूर्यकुमार को लेकर ये क्या बोल गए संजू सैमसन, देखें  Video

Video: अहमदाबाद में हार्दिक के छक्के से घायल हुआ कैमरामैन, मैच के बाद दिखा कुछ खास नजारा