38 साल की उम्र में किया टेस्ट डेब्यू, पहले ही मैच में चटकाए 6 विकेट, पाकिस्तानी स्पिनर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Asif Afridi: पाकिस्तान की टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहीे है. पहला टेस्ट जीतने के बाद पाकिस्तान ने एक बेहद अनुभवी स्पिनर आसिफ अफरीदी को टीम में शामिल किया. 38 साल से ज्यादा की उम्र में आसिफ ने टेस्ट डेब्यू किया और इतिहास रच दिया. इस सीनियर गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में 6 विकेट चटका दिए.

By AmleshNandan Sinha | October 23, 2025 11:39 AM

Asif Afridi: 38 साल से भी ज्यादा की उम्र में पाकिस्तानी स्पिनर आसिफ अफरीदी ने रावलपिंडी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 6 विकेट चटकाए, जो इस उम्र में डेब्यू करने वाला कोई गेंदबाज अब तक नहीं कर पाया. रावलपिंडी का विकेट पूरी तरह से टर्न लेने वाला नहीं था और यह तब स्पष्ट हो गया जब ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी जोरजी ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. इसके बावजूद अफरीदी के अनुशासन और विविधता के कारण पाकिस्तान को महत्वपूर्ण विकेट मिले. पहली पारी में मेजबान टीम के 333 रनों का पीछा करते हुए, दक्षिण अफ्रीका 167/2 के स्कोर पर मजबूत स्थिति में था, लेकिन अफरीदी ने जोरजी और डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करके पाकिस्तान की मैच में वापसी कराई. उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन और साइमन हार्मर के विकेट भी चटकाए. Test debut at age of 38 taking 6 wickets in his first match Pakistani Asif Afridi world record

सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे

रावलपिंडी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में, आसिफ अफरीदी टेस्ट पदार्पण में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए. सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे चल रहे पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ के स्पिनर आसिफ अफरीदी को शामिल करके अपने स्पिन आक्रमण को और मजबूत किया. 38 साल 299 दिन की उम्र में, अफरीदी पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. इससे पहले नोमान अली पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे, जो इस टेस्ट में भी खेल रहे हैं. नोमान ने 34 साल 111 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था.

स्पिनरों को पिच से मिली खूब मदद

पहले टेस्ट की तरह, स्पिनरों को पिच से फिर मदद मिली. अब्दुल्ला शफीक (57), शान मसूद (85) और सऊद शकील (66) के अर्धशतकों के बावजूद, पाकिस्तान 316-5 के स्कोर से 333 पर ऑल आउट हो गया, क्योंकि केशव महाराज (7-102) और साइमन हार्मर (2-75) ने नौ विकेट चटकाए. अफरीदी पाकिस्तानी आक्रमण के चौथे गेंदबाज के रूप में आए. एक समय ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका स्पिन के खतरे को नाकाम कर देगा, क्योंकि ट्रिस्टन स्टब्स (76) और टोनी डी जोरजी (55) ने टीम का स्कोर 167/2 तक पहुंचा दिया था, लेकिन अफरीदी ने मेहमान टीम को तोड़ कर रख दिया.

आसिफ अफरीदी ने कर दिया कमाल

तीसरे दिन सुबह हार्मर को पगबाधा आउट करके अफरीदी टेस्ट डेब्यू में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. उन्होंने इंग्लैंड के ‘फादर’ मैरियट के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1933 में द ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 विकेट लिए थे, तब उनकी उम्र लगभग 38 साल से कुछ दिन कम थी, लेकिन उन्होंने फिर कभी कोई टेस्ट नहीं खेला. वेस्टइंडीज के जॉनसन तीसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज हैं, जिन्होंने पांच विकेट अपने नाम किया है. उन्होंने 37 साल और 258 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था. सिम्पसन-हेवर्ड टेस्ट डेब्यू पर 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज अंडरआर्म गेंदबाज हैं. एक ऐसा रिकॉर्ड जो लगभग निश्चित रूप से कभी नहीं टूटेगा, क्योंकि अंडरआर्म गेंदबाजी अब वैध नहीं है.

स्पॉट फिक्सिंग के लिए बैन झेल चुके हैं अफरीदी

आसिफ अफरीदी का जन्म पेशावर में हुआ था और उन्होंने घरेलू क्रिकेट के 57 मैचों में 13 बार पारी में पांच विकेट लेने सहित 198 विकेट लेकर 25.49 की औसत से शानदार प्रदर्शन किया है. उनके इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली. एएफपी के अनुसार, 2022 में अफरीदी पर दो आरोप लगे. उन पर भ्रष्ट संपर्क की सूचना न देने का आरोप था और पीसीबी ने उन्हें छह महीने के लिए बैन कर दिया था. उन पर घरेलू क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग के भी आरोप लगे थे. उन पर एक साल का बैन लगाया गया था, लेकिन पीसीबी ने बिना कोई कारण बताए उन पर लगे प्रतिबंधों को हम महीने में ही हटा लिया.

डेब्यू में 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज

क्रमांक (गेंदबाज)आयु (टेस्ट डेब्यू)प्रदर्शन टीमविपक्षी टीमस्थानसत्र / वर्ष
1आसिफ अफरीदी38 वर्ष 299 दिन6/79*पाकिस्तानदक्षिण अफ्रीकारावलपिंडी2025/26
2“फादर” मैरियट37 वर्ष 332 दिन5/37, 6/59इंग्लैंडवेस्ट इंडीजद ओवल1933
3हाइन्स जॉनसन37 वर्ष 258 दिन5/41, 5/55वेस्ट इंडीजइंग्लैंडकिंग्सटन1947/48
4डगलस कार37 वर्ष 145 दिन5/146इंग्लैंडऑस्ट्रेलियाद ओवल1909
5जॉर्ज सिम्पसन-हेवर्ड34 वर्ष 208 दिन6/43इंग्लैंडदक्षिण अफ्रीकाजोहांसबर्ग