अपने खास दोस्त के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं श्रेयस अय्यर, फोटो देख लोगों ने कहा-परफेक्ट जोड़ी

श्रेयस अय्यर और उनका पालतू कुत्ता बेट्टी "पॉफेक्ट जोड़ी" के फोटो पर फैंस के काफी रिएक्शन आ रहे हैं. सौराष्ट्र के क्रिकेटर धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने अय्यर की तस्वीरों का जवाब दिल वाले इमोजी के साथ दिया

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 10:30 AM

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान कंधे की चोट से उबरने के बाद घर पर समय बिता रहे हैं. इससे उन्हें न केवल अपने परिवार के साथ, बल्कि अपने पालतू लैब्राडोर बेट्टी के साथ भी कुछ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिला है. अय्यर ने पालतू लैब्राडोर बेट्टी के साथ गुरुवार को इंस्टाग्राम कुछ तस्वीरें साझा कि और कैप्शन में लिखा “माई पोम पोम” . वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “बस इस पावफेक्ट जोड़ी को अपनी शुभकामनाएं दें.

श्रेयस अय्यर और उनका पालतू कुत्ता बेट्टी “पॉफेक्ट जोड़ी” के फोटो पर फैंस के काफी रिएक्शन आ रहे हैं. सौराष्ट्र के क्रिकेटर धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने अय्यर की तस्वीरों का जवाब दिल वाले इमोजी के साथ दिया, जबकि अभिनेता समायरा राव ने “प्यारा” कहते हुए कमेंट किया. अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में पहले वनडे के बाद से ही मैदान से बाहर हैं. वह शेष एकदिवसीय श्रृंखला के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीज़न के पहले भाग से चूक गए, जिसे अब COVID-19 संकट के कारण निलंबित कर दिया गया है.

Also Read: समंदर की लहरों में यूं मस्ती कर रहे Chris Gayle, मालदीव में ऐसे छुट्टियां मना रहे हैं ‘यूनिवर्स बॉस’

टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को दिल्ली का कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया. टूर्नामेंट के स्थिगत होने तक टीम टॉप पर बरकरार थी. बता दें कि गौतम गंभीर कप्तानी छोड़ने के बाद अय्यर 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने थे. उन्होंने तब से टीम का शानदार नेतृत्व किया है. 2019 सीज़न में, उन्होंने डीसी को प्लेऑफ़ में पहुँचाया लेकिन टीम को अंतिम चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने हरा दिया. वहीं 2020 में अय्यर ने दिल्ली को फाइनल तक पहुंचाया. हांलाकि वह खिचताब अपने नाम नहीं कर सके.

Next Article

Exit mobile version