Live Update: एशिया कप के टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार के हाथ में कमान, यह दिग्गज भी शामिल

Team India Squad for Asia Cup and Women’s World Cup 2025 Live Updates:  बीसीसीआई मंगलवार को एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय पुरुष टीम और महिला वनडे विश्व कप व ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए महिला टीम का ऐलान करेगा. पुरुष टीम की घोषणा दोपहर 1:30 बजे और महिला टीम का ऐलान 3:30 बजे बीसीसीआई मुख्यालय में किया जाएगा.

By Anant Narayan Shukla | August 19, 2025 3:51 PM

Team India Squad for Asia Cup and Women’s World Cup 2025 Live Updates:  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज यानी मंगलवार को पुरुष एशिया कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगा. इसी दिन दोपहर में महिलाओं की चयन बैठक भी होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और आईसीसी महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा. सीनियर पुरुष चयन समिति बीसीसीआई मुख्यालय में जुटेगी और टीम का ऐलान दोपहर 1:30 बजे किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के टी20 कप्तान और चयनकर्ताओं के चेयरमैन मौजूद रहेंगे. जबकि महिला टीम की घोषणा 3.30 बजे की जाएगी. 

ये भी पढे़ें:-

लंदन में विराट कोहली से मिलीं सानिया, जेम्स को थैंक्यू करते नहीं थकीं, प्रैक्टिस सेशन के बीच वायरल हुई तस्वीर

बॉलर मावी ने गेंद नहीं बल्ले से ढाया कहर, 19 गेंद की फिफ्टी से गोरखपुर तबाह, देखें वीडियो

BBL नहीं IPL के बाद यह बनेगी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग, ग्रीम स्मिथ का दावा

लाइव अपडेट

Team India Squad for Asia Cup and Women’s World Cup 2025 Live Updates: गिल की हुई वापसी, बुमराह को मिला मौका.

https://x.com/BCCI/status/1957734682218373496

Team India Squad for Asia Cup and Women’s World Cup 2025 Live Updates: गिल की हुई वापसी, बुमराह को मिला मौका.

https://x.com/BCCI/status/1957734682218373496

Team India Squad for Asia Cup and Women’s World Cup 2025 Live Updates:

15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित

सूर्य कुमार यादव (C), शुभमन गिल (VC), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (WK), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

Team India Squad for Asia Cup and Women’s World Cup 2025 Live Updates:

शुभमन गिल को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान चुना गया

Team India Squad for Asia Cup and Women’s World Cup 2025 Live Updates:

शुभमन गिल को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान चुना गया

मुंबई में शुरू हुई टीम सेलेक्शन मीटिंग

मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर में एशिया कप 2025 के लिए सेलेक्शन मीटिंग शुरू हो चुकी है. कुछ ही देर में टीम का ऐलान हो सकता है.

हरमनप्रीत कौर भी पहुंची BCCI ऑफिस

भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप के लिए ऐलान भी आज ही होना है. इसके लिए महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बीसीसीआई ऑफिस पहुंच चुकी हैं. आज दोपहर करीब 3:30 बजे वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा होगी.

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का शेडूयल

  • IND vs UAE: 10 सितंबर: दुबई
  • IND vs PAK: 14 सितंबर: दुबई
  • IND vs OMN: 19 सितंबर: दुबई
  • 2 बजे होगा टीम इंडिया का ऐलान

    एशिया कप 2025 के लिए मेन्स टीम का ऐलान करीब 2 बजे हो सकता है. इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार ऐप पर किया जाएगा. बारिश के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय में बदलाव किया गया है. इसके साथ ही बीसीसीआई महिला वर्ल्ड कप टीम का भी ऐलान इसी कॉन्फ्रेंस में करेगी.

    BCCI के ऑफिस पहुंचे सूर्यकुमार यादव

    एशिया कप 2025 के टीम सेलेक्शन के लिए सूर्यकुमार यादव बीसीसीआई हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं. लगभग 1:30 बजे स्क्वॉड का ऐलान होने की संभावना है. भारी बारिश के चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो रही देरी.

    कहां देखें टीम सेलेक्शन का लाइव प्रसारण

    टीम इंडिया के फैंस एशिया कप 2025 के लिए होने वाली टीम के ऐलान का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख पाएंगे. इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और बेवसाइट पर होगी.

    Team India Squad for Asia Cup and Women’s World Cup 2025 Live Updates: प्रेस कांफ्रेंस में देरी की संभावना

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम संबंधी व्यवधानों के कारण पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी होने की संभावना है.

    Team India Squad for Asia Cup and Women's World Cup 2025 Live Updates: महिला वर्ल्ड कप टीम का ऐलान आज

    इंग्लैंड में हालिया जीतों की लय ने भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया है. भारतीय महिला चयन समिति की अध्यक्षता नीतू डेविड कर रही हैं. लेकिन उनके लिए टीम इंडिया का चुनाव करना आसान नहीं होगा. उन्हें शैफाली वर्मा और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को शामिल करने को लेकर कुछ कठिन फैसले लेने होंगे. समिति मंगलवार को यहां बैठक कर वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन करेगी.

    भारत की मेजबानी वाले इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले कोलंबो में खेलेगा. 30 सितंबर से शुरू होने वाले 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में आठ टीमों की यह प्रतियोगिता भारत के लिए बड़ा मौका है. भारत की नजर उस वैश्विक ट्रॉफी पर टिकी होगी, जो अब तक हाथ नहीं लगी है.

    कुलदीप-वरुण की जोड़ी बनेगी भारत का स्पिन हथियार?

    एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती पर सबकी निगाहें हैं. दोनों स्पिनर यूएई की स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों में भारत के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.

    कुलदीप यादव ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर एक भी टेस्ट नहीं खेला और पूरा समय बेंच पर बिताया. लेकिन कुलदीप के साथ एक और समस्या है. वे यूएई में एक भी टी20 मैच नहीं खेले हैं. हालांकि टी20 विश्व कप 2024 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. पांच मैचों में 10 विकेट लेकर उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. कुलदीप के नाम अब तक 40 टी20आई में 69 विकेट हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड शामिल है. उनकी चाइनामैन 'गुगली' और तेज फ्लिपर बल्लेबाजों को चकमा देने में सक्षम हैं.

    दूसरी ओर, 33 वर्षीय वरुण चक्रवर्ती ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के बाद से शानदार फॉर्म दिखाया है. अपनी नौ तरह की विविधताओं के कारण उन्हें 'मिस्ट्री स्पिनर' कहा जाता है. उन्होंने 18 टी20आई में 33 विकेट चटकाए हैं और दो बार पांच विकेट लेकर भारत को मैच जिताया है. वनडे में भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्होंने यादगार प्रदर्शन किया था.

    कुलदीप का अनुभव और वरुण की रहस्यमयी गेंदबाजी साथ आए तो यह जोड़ी एशिया कप 2025 में भारत की सबसे बड़ी सरप्राइज वेपन साबित हो सकती है.

    भारत एशिया कप 2025 टीम चयन लाइव: टॉप ऑर्डर में बड़ी चुनौती

    टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी दुविधा शीर्ष क्रम को लेकर है. इस जगह के लिए छह खिलाड़ी दौड़ में हैं. अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन. सभी बेहतरीन लय में हैं, ऐसे में चयनकर्ताओं के सामने सवाल है कि क्या लगातार प्रदर्शन करने वालों को तरजीह दी जाए या गिल की स्टार वैल्यू को. लेकिन किसी भी बदलाव से मौजूदा संतुलन बिगड़ सकता है.

    महिला टीम में क्या उम्मीद कर सकते हैं?

    क्या शेफाली वर्मा को वनडे विश्व कप टीम में शामिल किया जाएगा? चयनकर्ताओं के सामने यह बड़ा सवाल है. शेफाली ने इंग्लैंड सीरीज में कुछ अच्छे स्कोर किए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वह असफल रहीं. स्थिर बल्लेबाजी क्रम में उन्हें जगह देना चुनौतीपूर्ण निर्णय होगा.

    रेणुका ठाकुर की वापसी को लेकर क्या स्थिति है? रेणुका चोट के कारण मार्च से बाहर हैं और इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं खेल पाईं. उनकी फिटनेस और काम के बोझ का आकलन किया जाएगा. अगर वह फिट मिलती हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज उनकी वापसी का सही मंच हो सकता है.

    बल्लेबाजी क्रम में कौन-कौन भरोसेमंद विकल्प हैं? स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल शीर्ष क्रम में सफल जोड़ी हैं. मध्यक्रम में जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल और कप्तान हरमनप्रीत कौर स्थिरता और मजबूती देते हैं.

    गेंदबाजी विभाग में भारत की रणनीति क्या होगी? उपमहाद्वीप में खेले जाने वाले टूर्नामेंट को देखते हुए स्पिनरों पर फोकस रहेगा. दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव और एन श्री चरणी अहम विकल्प हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में क्रांति गौड़ और रेणुका ठाकुर पर चर्चा होगी.

    विकेटकीपिंग और ऑलराउंडर की भूमिका में कौन होंगे? ऋचा घोष पहली पसंद की विकेटकीपर हैं, जबकि यस्तिका भाटिया बैकअप हो सकती हैं. ऑलराउंडर अमनजोत कौर की फिटनेस और उपलब्धता भी टीम के संयोजन को संतुलित बनाने में अहम साबित होगी.

    पुरुष टीम में क्या उम्मीद कर सकते हैं?

    भारत की कप्तानी कौन करेगा? सूर्यकुमार यादव के कप्तान बने रहने की संभावना है. उन्होंने हाल ही में बीसीसीआई के "सेंटर ऑफ एक्सीलेंस" में फिटनेस टेस्ट पास किया है.

    शुभमन गिल टीम में शामिल होंगे? गिल ने टेस्ट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन टी20 टीम में फिलहाल उनकी जगह बनना मुश्किल माना जा रहा है. चयनकर्ता उन्हें लंबी योजना में देख रहे हैं, लेकिन अभी सैमसन, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को प्राथमिकता दी जा रही है.

    गेंदबाजी विभाग में कौन-कौन होंगे? जसप्रीत बुमराह फिट होकर वापसी करेंगे. मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड दौरे के बाद आराम दिया जा सकता है. तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा विकल्प हो सकते हैं. स्पिनर्स में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर पर नजर रहेगी.

    भारत किन टीमों के साथ ग्रुप में है? भारत का ग्रुप पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ है. टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से और 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा.

    एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की घोषणा की प्रेस कॉन्फ्रेंस टीवी और ऑनलाइन लाइव कहां देख पाएंगे?

    एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की घोषणा की प्रेस कॉन्फ्रेंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि डिजिटल लाइव टेलीकास्ट ऑनलाइन जियो हॉटस्टार पर होगा.

    एशिया कप 2025 कब और कहाँ खेला जाएगा?

    टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा और यह पूरी तरह टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

    महिलाओं की टीम का चयन कब होगा?

    महिलाओं की चयन बैठक भी मंगलवार को ही होगी. यह बैठक दोपहर 3:30 बजे होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ और आईसीसी महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा.

    चयन बैठक में कौन-कौन मौजूद रहेगा?

    सीनियर पुरुष चयन समिति की बैठक होगी और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के टी20 कप्तान और चयनकर्ताओं के चेयरमैन मौजूद रहेंगे.

    भारत की एशिया कप 2025 टीम कब और कहां घोषित होगी?

    बीसीसीआई (BCCI) अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान मंगलवार, दोपहर 1:30 बजे मुंबई स्थित मुख्यालय की चौथी मंजिल पर करेगा.