Corona Vaccine का पहला डोज लेकर बुरा फंसा टीम इंडिया का चाइना मैन गेंदबाज, डीएम ने बिठाई जांच

Corona Vaccination: क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप यादव को वैक्सीनेशन के दौरान प्रोटोकॉल के विपरीत VIP ट्रीटमेंट दिए जाने की कानपुर जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2021 1:29 PM
  • कुलदीप यादव को अनिर्धारित स्थान पर कोविड -19 वैक्सीन ना लेने पर विवाद.

  • कुलदीप ने शनिवार को COVID-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया था.

  • क्रिकेटर को अस्पताल की जगह एक गेस्ट हाउस में अपना कोविड का पहला डोज मिलने पर विवाद.

Corona Vaccination: देश में अब 18 साल से उपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया जा रहा है. वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी भी कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं. कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, आजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत समेत तमाम खिलाड़ियों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. टीम इंडिया के क्रिकेटर वैक्सीन की दूसरी डोज इंग्लैंड में लेंगे. वहीं भारत के फिरकी गेंदबाज और चाइना मैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव वैक्सीन की पहली डोज लेने पर विवाद हो गया है.

बता दें कि क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप यादव को वैक्सीनेशन के दौरान प्रोटोकॉल के विपरीत VIP ट्रीटमेंट दिए जाने की कानपुर जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए गए हैं. भारतीय स्पिनर यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ दिनों पहले पोस्‍ट करते हुए सभी से वैक्‍सीन लगवाने की गुजारिश की थी. कानपुर जिला प्रशासन ने इस आरोप की जांच के आदेश दिए हैं कि क्रिकेटर कुलदीप यादव को गेस्ट हाउस में कोरोनावायरस का टीका लगाया गया था, न कि उस अस्पताल में जहां उन्होंने स्लॉट बुक किया था.

Also Read: धौनी ने जब सुरेश रैना से कहा- मजा आएगा देख…रैना ने सुनाया माही के साथ IPL का 13 साल पुराना गुदगुदाने वाला किस्सा

कुलदीप का वह ट्वीट देखने के बाद लोगों ने यह कहना शुरू किया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक को अस्पताल जाकर टीका लगवाना पड़ा. ऐसे में कुलदीप के लिए प्रोटोकॉल क्यों तोड़ा गया. खबरों के मुताबिक कुलवदीप यादव को गोविंद नगर के जागेश्वर अस्पताल के बजाय कानपुर नगर निगम गेस्ट हाउस के लॉन में टीका लगाया गया था, जबकि उन्होंने जागेश्वर अस्पताल में अपॉइंटमेंट लिया था. कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने कहा कि एडीएम अतुल कुमार को मामले की ठीक से जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है. कुलदीप यादव, जिन्होंने 15 मई शनिवार को ​​​​वैक्सीन का पहला डोज लिया था.

Next Article

Exit mobile version