T20 World Cup 2026: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, दो खिलाड़ी वर्ल्ड कप से बाहर, इनकी किस्मत चमकी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका के लिए बड़ी खबर सामने आई है. टीम के दो धाकड़ खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. टोनी डी जोरजी, डोनोवन फेरेरा को चोट के चलते टीम से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को टीम में शामिल किया है. वहीं डेविड मिलर के खेलने पर भी सवालिया निशान लग रहे है. जो उनके फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले साउथ अफ्रीका के तीन प्रमुख बल्लेबाज चोटिल हो गए हैं. इसमें टोनी डी जोरजी (Tony de Zorzi), डोनोवन फेरेरा (Donovan Ferreira) और डेविड मिलर (David Miller) का नाम शामिल हैं. इन तीनों को यह चोट वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और वर्ल्ड कप से ठीक पहले लगी है. डी जोरजी और फेरेरा तो वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. वहीं, डेविड मिलर खेल पाएंगे या नहीं, यह अब उनके फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा.

डी जोरजी और डोनोवन फेरेरा का सपना टूटा

टीम के लिए सबसे बड़ा झटका टोनी डी जोरजी का बाहर होना है. उन्हें दाहिने पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी. यह चोट उन्हें पिछले महीने भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान लगी थी. उम्मीद थी कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे, लेकिन उनकी चोट को ठीक होने में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने कोई भी रिस्क नहीं लेने का फैसला किया है. इस कारण से डी जोरजी को वेस्टइंडीज सीरीज और वर्ल्ड कप दोनों से बाहर कर दिया गया है. वहीं, डोनोवन फेरेरा को बाएं कॉलरबोन में फ्रैक्चर हुआ है. उन्हें यह चोट 17 जनवरी को एसए20 लीग के एक मैच के दौरान लगी थी. इस गंभीर चोट के कारण यह आक्रामक बल्लेबाज भी वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएगा.

मिलर के खेलने पर भी सस्पेंस बरकरार

साउथ अफ्रीका के लिए चिंता यहीं खत्म नहीं होती. टीम के सीनियर और भरोसेमंद बल्लेबाज डेविड मिलर की चोट ने भी मैनेजमेंट की नींद उड़ा दी है. मिलर को एडक्टर मसल में चोट लगी है. यह चोट उन्हें खेलते समय ही लगी थी. इस चोट की वजह से वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वर्ल्ड कप में उनका खेलना अब पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करेगा कि वह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपना फिटनेस टेस्ट पास कर पाते हैं या नहीं. अगर मिलर फिट नहीं होते हैं, तो यह टीम के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा. फिलहाल उनकी जगह रुबिन हरमन को टी20 टीम में बैकअप के तौर पर शामिल किया गया है.

नए खिलाड़ियों की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री

चोटिल खिलाड़ियों की वजह से साउथ अफ्रीका को अपनी वर्ल्ड कप टीम में बदलाव करने पड़े हैं. 15 खिलाड़ियों की इस टीम में दो नए चेहरों को मौका दिया गया है. रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को टीम में शामिल किया गया है. रयान रिकेल्टन टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी को मजबूती देंगे, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. स्टब्स की क्षमता टीम के बल्लेबाजी क्रम को अंतिम ओवरों में और मजबूत बनाएगी. अब देखना होगा कि ये युवा खिलाड़ी वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर कैसा प्रदर्शन करते हैं.

9 फरवरी से शुरू होगा अफ्रीका का मिशन

साउथ अफ्रीका की टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप 2026 अभियान की शुरुआत 9 फरवरी को करेगी. उनका पहला मुकाबला अहमदाबाद में कनाडा के खिलाफ होगा. साउथ अफ्रीका को ग्रुप डी में रखा गया है, जहां उनके साथ न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, यूएई और कनाडा जैसी टीमें हैं. साउथ अफ्रीका की टीम का पिछला प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था. इसके अलावा 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भी वे फाइनल तक पहुंचे थे, जहां उन्हें भारत से हारकर उपविजेता बनना पड़ा था. इस बार टीम की कोशिश होगी कि वे अपनी पुरानी गलतियों से सीखें और एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करें.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, यह गेंदबाज हुआ बाहर, इस खिलाड़ी की किस्मत खुली

Video: सैमसन ने पलक झपकते ही लगाई एसी छलांग की दंग रह गए सभी, लपका चौंकाने वाला कैच

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश को भारत में खेलने पर अब भी आपत्ति, BCB अध्यक्ष ने शुरू किया नया ड्रामा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >