T20 World Cup 2026: नहीं सुधर रहा बांग्लादेश! ICC को भेजी दूसरी चिट्ठी, सुरक्षा को लेकर गहराया विवाद
टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले भारत और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में तनाव बढ़ गया है. बीसीबी ने आईसीसी को दूसरा पत्र भेजकर खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत आने से मना कर दिया है. बांग्लादेश अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग कर रहा है. 7 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट पर अब अनिश्चितता के बादल हैं.
T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 के शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है, लेकिन टूर्नामेंट के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले भारत और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को भारत भेजने से साफ इनकार कर दिया है. इसी सिलसिले में BCB ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को दूसरा औपचारिक पत्र भेजा है. इस पत्र में बांग्लादेश ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने मैचों को भारत से शिफ्ट करने की मांग दोहराई है.
खबरों के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह कदम अपने खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल (Asif Nazrul) के साथ हुई बातचीत के बाद उठाया है. ICC ने इससे पहले बांग्लादेश की उस मांग को खारिज कर दिया था, जिसमें सुरक्षा कारणों से वेन्यू बदलने की बात कही गई थी. लेकिन अब बांग्लादेश ने दोबारा कड़ा रुख अपनाते हुए साफ कर दिया है कि मौजूदा हालात में उनकी टीम भारत दौरे के लिए तैयार नहीं है. यह विवाद तब और गहरा गया जब आईसीसी ने सुरक्षा को लेकर बीसीबी से स्पष्टीकरण मांगा था.
सुरक्षा को लेकर आसिफ नजरुल का कड़ा रुख
रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल इस मुद्दे पर झुकने को तैयार नहीं हैं. उनके निर्देश के बाद ही बीसीबी ने आईसीसी को दूसरा लेटर भेजा है. बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि आईसीसी यह जानना चाहता था कि आखिर बांग्लादेश को सुरक्षा में क्या दिक्कतें दिख रही हैं. इसके जवाब में बीसीबी ने विस्तार से अपनी चिंताओं को साझा किया है. हालांकि, उस चिट्ठी में किन विशिष्ट घटनाओं का जिक्र है, इसका खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन मुख्य मांग यही है कि भारत में होने वाले मैचों को श्रीलंका शिफ्ट कर दिया जाए.
IPL और मुस्तफिजुर से शुरू हुआ विवाद
भारत और बांग्लादेश बोर्ड के बीच रिश्तों में खटास की असल वजह IPL से जुड़ी है. यह मामला तब शुरू हुआ जब बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को BCCI के निर्देश पर आईपीएल फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था. उस समय बीसीसीआई ने इसके पीछे बाहरी घटनाक्रम का हवाला दिया था, लेकिन कोई ठोस कारण नहीं बताया था. इस घटना के बाद से ही बीसीबी ने भारत के खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया है. अब विश्व कप जैसे बड़े मंच पर इसका असर साफ देखने को मिल रहा है.
बांग्लादेश बोर्ड के अंदर भी दो गुट
भले ही बांग्लादेश ने आईसीसी को कड़ा पत्र भेजा है, लेकिन बीसीबी के अंदर भी इस फैसले को लेकर एक राय नहीं है. बोर्ड के अंदर अधिकारियों के दो अलग-अलग गुट बन गए हैं. एक गुट आसिफ नजरुल के सख्त फैसले के साथ खड़ा है और टीम को भारत न भेजने पर अड़ा है. वहीं, दूसरा गुट चाहता है कि आईसीसी और भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत का रास्ता खुला रखा जाए. इस दूसरे गुट का मानना है कि अगर भारत सरकार और BCCI सुरक्षा का पुख्ता वादा करें, तो इस मामले का समाधान निकाला जा सकता है और टीम भारत आ सकती है.
कोलकाता और मुंबई में होने हैं मुकाबले
टी20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से हो रहा है. शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश को ग्रुप राउंड में अपने चार मैच खेलने हैं और ये सभी मैच भारत में प्रस्तावित हैं. बांग्लादेश को तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स और एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है. लेकिन बांग्लादेश के वर्तमान रुख ने आईसीसी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अगर बांग्लादेश अपनी जिद पर अड़ा रहता है, तो टूर्नामेंट के शेड्यूल में बड़ा बदलाव करना पड़ सकता है. फिलहाल आईसीसी की तरफ से इस दूसरे पत्र पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है, लेकिन फैंस की निगाहें अब आईसीसी के अगले कदम पर टिकी हैं.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2026 से पहले सुरक्षा पर घमासान, अल्टीमेटम की खबरों पर BCB का चौंकाने वाला बयान
क्या T20 World Cup से बाहर हो जाएगा बांग्लादेश, ICC के इनकार के बाद देश में हाई लेवल मीटिंग
