इस तरह की क्रिकेट ही… सूर्यकुमार यादव ने सीरीज जीतने के बाद दिया बड़ा बयान
Suryakumar Yadav Statement on Winning: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत का श्रेय टीम की खुलकर खेलने की सोच को दिया. हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ वरुण चक्रवर्ती और बुमराह की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई.
Suryakumar Yadav Statement on Winning: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-1 से जीतकर यह साफ कर दिया कि टीम अब एक तय सोच और आक्रामक अंदाज के साथ आगे बढ रही है. कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सीरीज जीत के बाद कहा कि टीम ने शुरू से ही अपने खेल के तरीके पर भरोसा रखा और किसी तरह का बदलाव नहीं किया. उनका मानना है कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभाग में खुलकर खेलने की आजादी ने टीम को मजबूत बनाया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने 30 रन से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम की.
कप्तान सूर्यकुमार यादव का भरोसा
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम पिछले कुछ समय से जिस कमी को महसूस कर रही थी वह अब पूरी होती नजर आ रही है. उन्होंने बताया कि योजना साफ थी कि सभी खिलाडी बिना दबाव के अपना स्वाभाविक खेल दिखाएं. बल्लेबाजों को यह संदेश दिया गया था कि अगर कोई जम जाए तो अंत तक आक्रामक बना रहे. सूर्यकुमार के अनुसार यही निरंतर आक्रमण की सोच भारत की सबसे बडी ताकत बनी. उन्होंने यह भी माना कि इस तरह की क्रिकेट ही आगे आने वाले बड़े टूर्नामेंट में टीम को फायदा दिला सकती है.
हार्दिक और तिलक की विस्फोटक साझेदारी
भारतीय पारी में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) की साझेदारी निर्णायक साबित हुई. एक समय भारत का स्कोर 115 रन पर 3 विकेट था और टीम दबाव में दिख रही थी. इसके बाद हार्दिक और तिलक ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ 44 गेंद में 105 रन जोडे. तिलक वर्मा ने 42 गेंद में 73 रन की तेज पारी खेली जबकि हार्दिक पंड्या ने मात्र 25 गेंद में 63 रन ठोके. हार्दिक ने अपना अर्धशतक सिर्फ 16 गेंद में पूरा किया और वह युवराज सिंह के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने.
231 रन का विशाल स्कोर
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 231 रन का बडा स्कोर खडा किया. इस स्कोर के पीछे टीम की आक्रामक मानसिकता साफ नजर आई. कप्तान ने गेंदबाजी योजना पर भी रोशनी डाली. उन्होंने बताया कि जसप्रीत बुमराह का इस्तेमाल पावरप्ले में एक ओवर और फिर अंतिम ओवरों के लिए बचाकर रखने की योजना थी. इसके अलावा मध्य ओवरों में रन रोकने पर खास ध्यान दिया गया. वाशिंगटन सुंदर ने भी अहम समय पर जिम्मेदारी निभाई और टीम को संतुलन दिया.
वरुण और बुमराह की धारदार गेंदबाजी
231 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम शुरुआत से दबाव में दिखी. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके और मैच का रुख भारत की ओर मोड दिया. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी अपनी सटीक गेंदों से रन गति पर लगाम लगाई. हार्दिक पंड्या ने भी गेंदबाजी में योगदान दिया और एक विकेट हासिल किया. कप्तान सूर्यकुमार ने कहा कि टीम पर जब भी दबाव आया खिलाडियों ने सही प्रतिक्रिया दी. इसी जज्बे ने भारत को सीरीज में विजेता बनाया और आगे के लिए मजबूत संदेश दिया.
ये भी पढ़ें-
Hardik Pandya के T20I में 2000 रन पूरे, फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे भारतीय
अफ्रीकन चीतों का भारतीय शेरों ने किया शिकार, हार्दिक-तिलक के दम पर T20I सीरीज किया अपने नाम
IND vs SA 5th T20I: संजू सैमसन की प्लेइंग XI में वापसी, सूर्या ने किए टीम में 3 बदलाव
