एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया का सबसे बड़ा लूप होल, पाकिस्तान के खिलाफ कहीं पड़ न जाए भारी

Asia Cup 2025 Final Suryakumar Yadav form a concern: एशिया कप 2025 मे भारतीय टीम ने फाइनल का सफर पहले ही तय कर लिया था. अब विपक्षी टीम पाकिस्तान ने भी खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इस अहम मुकाबले में भारत की सबसे बड़ी चिंता टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म बन सकती है.

By Anant Narayan Shukla | September 26, 2025 6:36 PM

Asia Cup 2025 Final Suryakumar Yadav form a concern: भारत को एशिया कप 2025 के फाइनल में अपने सबसे बड़े क्रिकेट प्रतिद्वंद्वी से भिड़ना है. यह इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में दोनों टीमोंं के बीच पहली खिताबी जंग होगी. 41 साल और 16 टूर्नामेंट हुए, लेकिन आज तक इंडिया वर्सेज पाकिस्तान इन द फाइनल कभी नहीं हुआ. जो कभी नहीं हुआ वह भी कभी न कभी होता ही है. मेन इन ब्लू 28 सितंबर को मेन इन ग्रीन के खिलाफ 28 सितंबर को एशिया कप 2025 के फाइनल में उतरेंगे. वैसे तो भारत ने 14 सितंबर और 21 सितंबर यानी एक हफ्ते में दो बार पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है, लेकिन सलमान आगा के नेतृत्व वाली पड़ोसियों की टीम टूर्नामेंट की बाकी 6 टीमों पर भारी पड़ी. भारत इस फाइनल को जीतने के लिए आंकड़ो के लिहाज से फेवरेट हो सकता है, लेकिन सूर्या ब्रिगेड को कप्तान की फॉर्म की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यह एक ऐसी चीज है, जो फाइनल में भारत के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द हो सकती है. 

सूर्यकुमार यादव का हालिया फॉर्म

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इस समय बेहद अजीब दौर से गुजर रहे हैं. पिछली नौ पारियों में उन्होंने सिर्फ 87 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत महज 12.42 और स्ट्राइक रेट 112.98 की है. एशिया कप में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जहां उन्होंने चार पारियों में केवल 59 रन ही जोड़े हैं. एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भले ही पाकिस्तान के खिलाफ आया था, जब उन्होंने ग्रुप स्टेज के मैच में नाबाद 47 रन बनाए और मैच का समापन छक्का मारकर किया. लेकिन अगले मैच में सूर्या 3 गेंद में 0 स्कोर के साथ हारिस रऊफ का शिकार बने. उनकी आखिरी टी20I फिफ्टी भी 14 पारियों पहले आई थी. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब ही रहा. एशिया कप 2025 से पहले सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैच खेले थे. उसमें उन्होंने केवल 64 रन बनाए थे. यानी इन दो मैचों में भी उन्होंने बहुत कुछ हासिल नहीं किया है. ऐसे में उनके पास अपना फॉर्म पाने का यह आखिरी मौका होगा. 

अन्य कारणों से रहे चर्चित

हालांकि फॉर्म से ज्यादा सूर्या दूसरे कारणों से सुर्खियों में रहे. 35 वर्षीय सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में भारत की जीत के बाद विपक्षी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ ही उन्होंने मैच का अंत छक्के से किया और सीधे पवेलियन लौट गए, इस बार भी बिना हाथ मिलाए. अगले लीग मैच में टॉस के दौरान उन्होंने मजाक में खुद को रोहित शर्मा की तरह बताया, जब टीम में बदलाव के बारे में भूल गए. 

एक मैच में उन्होंने खुद को लगातार नीचे भेजते हुए बल्लेबाजी तक नहीं की और नंबर 11 पर स्लॉट हुए. 21 सितंबर को पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद सूर्यकुमार ने दावा किया कि अब भारत-पाकिस्तान के मैच असली राइवलरी नहीं रह गए हैं. खैर उनकी बात में सच्चाई भी है, पाकिस्तान लगातार सात मैच भारत के खिलाफ गंवा चुका है. हालांकि सभी प्रारूपों में पाकिस्तान अब भी भारत से आगे है, पाकिस्तान ने 88 जबकि भारत ने अभी तक केवल 79 मैच जीते हैं.

सूर्या के इन बयानों और निर्णयों से फर्क नहीं पड़ता, जब तक वे मैदान पर अपनी कला का सर्वोच्च दिखा रहे हों. सूर्या की बातें तभी तक ठीक लगेंगी जब तक भारत जीत रहा है, तभी तक ये एक्शन और वक्तव्य अच्छे लगेंगे. लेकिन भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म गिरावट में है और एशिया कप 2025 में बल्ले से संघर्ष जारी है. 

टीम इंडिया पर असर

टीम इंडिया एशिया कप जीत की प्रबल दावेदार है, पूरी टीम इस समय बेहतरीन तालमेल में है. लेकिन कप्तान रन न बना रहे हों, तो दुनिया की नंबर वन टी20 टीम मुश्किल में पड़ सकती है. भारत का विश्व कप से पहले यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट है, ऐसे में वह अपने कप्तान को ‘कमज़ोर कड़ी’ बनाकर नहीं उतर सकता. इसलिए फैंस और टीम दोनों ही चाहेंगे कि सूर्यकुमार जल्द ही अपने फॉर्म में लौटें. सूर्या को पाकिस्तान से पहले श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास करने का मौका मिल सकता है, अगर उन्हें बैटिंग करने का मौका मिले तो सबसे जरूरी काम उन्हें अपना फॉर्म पाने का प्रयास करना होगा. 

ये भी पढ़ें:-

शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन ने मैच जीतने के बाद बीवी को किया याद, कहा- मेरी खूबसूरत पत्नी को…

केएल राहुल और साई सुदर्शन का लखनऊ में तहलका, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दबाव में जड़ा शानदार शतक

जो कुछ भी हो रहा है… फरहान-रऊफ के भड़काऊ इशारों पर पाकिस्तान के कोच ने तोड़ी चुप्पी