Watch: ओय वहां से चश्मा हटा, लाइव मैच में स्टीव स्मिथ ने ब्राइडन कार्स को हड़काया, वीडियो वायरल
Steve Smith and Brydon Carse Hilarious Moment: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एशेज टेस्ट के दौरान एक रोचक पल देखने को मिला जब स्टीव स्मिथ ने धूप की परेशानी पर ब्राइडन कार्स से बात की. इस मैच में स्मिथ ने जिम्मेदार अर्धशतक जड़ा जबकि कार्स ने अहम विकेट लेकर इंग्लैंड को मुकाबले में बनाए रखा.
Steve Smith and Brydon Carse Hilarious Moment: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में चल रहे एशेज टेस्ट (Ashes Test) के दौरान मैदान पर एक हल्का फुल्का और यादगार पल देखने को मिला. तीसरे दिन खेल के बीच अचानक ऐसा वाकया हुआ जिसने खिलाड़ियों के साथ दर्शकों के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बल्लेबाजी कर रहे थे तभी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स (Brydon Carse) की वजह से खेल कुछ पल के लिए रुक गया. यह घटना भले ही छोटी थी लेकिन कड़े मुकाबले के बीच माहौल को थोड़ा हल्का कर गई. इसके साथ ही स्मिथ और कार्स दोनों ने अपने अपने खेल से मैच पर गहरा असर डाला.
स्टीव स्मिथ को धूप से हुई परेशानी
तीसरे दिन जब स्टीव स्मिथ क्रीज पर जमे हुए थे तब इंग्लैंड के गेंदबाज ब्राइडन कार्स मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे. कार्स ने धूप से बचने के लिए चश्मा पहन रखा था लेकिन तेज धूप की वजह से उस चश्मे से रिफ्लेक्शन होकर रोशनी सीधे स्मिथ की आंखों में जा रही थी. इससे स्मिथ का ध्यान भटक गया और वह असहज महसूस करने लगे. कुछ गेंदों के बाद स्मिथ ने खेल रोकने का फैसला किया और पिच से नीचे उतरकर कार्स से विनम्र तरीके से अपनी परेशानी बताई.
कार्स ने तुरंत दिखाई खेल भावना
स्टीव स्मिथ की बात सुनते ही ब्राइडन कार्स ने बिना किसी बहस के तुरंत अपना चश्मा सिर के पीछे कर लिया. इसके बाद खेल दोबारा शुरू हुआ. इस पूरे घटनाक्रम को देखकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी और दर्शक मुस्कुरा उठे. एशेज जैसी प्रतिष्ठित और दबाव भरी सीरीज में इस तरह का पल खेल भावना और आपसी सम्मान को दर्शाता है. अंपायरों को भी किसी हस्तक्षेप की जरूरत नहीं पड़ी और माहौल सामान्य बना रहा.
मुश्किल समय में स्मिथ की संयमित पारी
इस मैच में स्टीव स्मिथ ने बल्ले से एक बार फिर अपनी अहमियत साबित की. माइकल नेसर के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 234 रन पर तीन विकेट था और टीम को संभालने की जरूरत थी. ऐसे समय में स्मिथ क्रीज पर आए और उन्होंने हालात के मुताबिक बल्लेबाजी की. उन्होंने जोखिम लेने से बचते हुए गेंद को अच्छे से समझा और रन बनाए. तीसरे दिन के दूसरे सत्र में स्मिथ ने 95 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को स्थिरता दी.
कार्स की धारदार गेंदबाजी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स ने इस टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया. उन्होंने सही लाइन और लेंथ के साथ तेज रफ्तार में गेंदबाजी की. कार्स ने पहले माइकल नेसर को आउट कर एक मजबूत साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने लगातार छोटी गेंदों से नेसर पर दबाव बनाया और फिर तेज गति से फुल गेंद डालकर उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच कराया. यह विकेट इंग्लैंड के लिए बेहद अहम साबित हुआ.
ख्वाजा के विकेट से बदला मैच का रुख
दूसरी नई गेंद से कार्स ने उस्मान ख्वाजा का बड़ा विकेट लेकर इंग्लैंड को और मजबूती दिलाई. ख्वाजा जो हाल ही में संन्यास की घोषणा कर चुके हैं अच्छी लय में नजर आ रहे थे. कार्स की अंदर आती फुल टॉस गेंद ख्वाजा के पैड से टकराई और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. रिव्यू में भी फैसला सही साबित हुआ. ख्वाजा के आउट होते ही एससीजी का पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा और मैच का रुख बदलता नजर आया.
ये भी पढ़ें-
Ashes: तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का धमाल, हेड और स्मिथ ने जड़े शतक, स्कोर 518/7
Ashes: स्मिथ के बल्ले से सिडनी में निकले रन, जड़ा 37 वां टेस्ट शतक, इंग्लैंड पर पकड़ मजबूत
Ashes: सिडनी में टेविस हेड का तूफान, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, तीसरे दिन लंच तक स्कोर 281/3
