Smriti Mandhana Marriage: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की संगीत नाइट में धमाल, डांस वीडियो वायरल

Smriti Mandhana Marriage: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी से पहले हुई हल्दी और संगीत की रस्में सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दोनों ने संगीत नाइट में रोमांटिक डांस कर सबका दिल जीत लिया. टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने भी ग्रुप डांस कर माहौल को खास बना दिया. फैन्स अब उनकी भव्य शादी का इंतजार कर रहे हैं.

Smriti Mandhana Marriage: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं. दोनों आज 23 नवंबर को सात फेरे लेने वाले हैं और फैन्स इस खास पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शादी से पहले हल्दी और संगीत की रस्मों के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे. खासकर संगीत नाइट में स्मृति और पलाश का रोमांटिक डांस लोगों के दिलों में बस गया. इस हाई प्रोफाइल शादी में फिल्म और क्रिकेट जगत की कई दिग्गज हस्तियां शामिल होने वाली हैं. (Smrit Mandhana and Palash Muchhal Sangeet Ceremony).

हल्दी सेरेमनी में छाया रहा पीला रंग

शुक्रवार को स्मृति और पलाश की हल्दी सेरेमनी बड़े धूमधाम से हुई. दोनों पीले रंग की पारंपरिक पोशाक में काफी खूबसूरत लग रहे थे. सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होते रहे. परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों ने इस मौके को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. हल्दी की रस्म में जहां स्मृति जमकर मुस्कुराती नजर आईं, वहीं पलाश भी इस खास पल का पूरा आनंद लेते दिखाई दिए. फैन्स ने इन दोनों की खुशियों पर जमकर प्यार बरसाया.

संगीत में धमाल और रोमांटिक डांस की धूम

शनिवार को हुई संगीत नाइट ने माहौल और भी खास बना दिया. इस रात की सबसे बड़ी चर्चा स्मृति और पलाश का रोमांटिक डांस रहा. दोनों ने सलमान खान की फिल्म ‘सलाम ए इश्क’ के मशहूर गाने ‘तेनु ले के मैं जावांगा’ पर दिल छू लेने वाला डांस किया. जैसे ही स्मृति ने पलाश को माला पहनाई और दोनों ने एक साथ थिरकना शुरू किया, वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे. सोशल मीडिया पर इस डांस का वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इस जोड़ी को परफेक्ट कपल का दर्जा दे दिया.

टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने जमकर लगाए ठुमके

संगीत नाइट की खास बात यह भी रही कि स्मृति की साथी खिलाड़ी इस मौके को और भी यादगार बनाने पहुंचीं. जेमिमा रॉड्रिग्ज, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी और यास्तिका भाटिया ने ग्रुप डांस करके माहौल को रंगीन बना दिया. खिलाड़ियों ने ‘तेरा यार हूं मैं’ गाने पर शानदार परफॉर्मेंस दी. उनकी मस्ती भरी अदाओं ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. क्रिकेट फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इसकी जमकर सराहना कर रहे हैं.

स्टेडियम में हुआ था रोमांटिक प्रपोजल

पलाश मुच्छल ने स्मृति को शादी के लिए जिस तरह प्रपोज किया, वह भी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पलाश ने घुटनों पर बैठकर स्मृति को गुलाब का गुलदस्ता और अंगूठी देकर प्रपोज किया था. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. पलाश की इस रोमांटिक स्टाइल ने फैन्स को खासा प्रभावित किया. स्मृति ने भी मुस्कुराते हुए उन्हें अंगूठी पहनाई और यह पल हमेशा के लिए यादगार बन गया.

शादी को लेकर फैन्स में उत्साह

अब फैन्स की नजरें आज होने वाली शादी पर टिकी हैं. यह शादी काफी भव्य होने वाली है जिसमें क्रिकेट और फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. सोशल मीडिया पर लोगों ने पहले से ही इस कपल को बधाइयां देना शुरू कर दिया है. हर कोई इस खास दिन की तस्वीरों और वीडियो का इंतजार कर रहा है. स्मृति मंधाना भारतीय क्रिकेट की बड़ी स्टार हैं और उनकी शादी को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Smriti Mandhana Marriage: स्मृति मंधाना की शादी की रस्में शुरू, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल

Sam Curran Engagement: इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने शुरु की नई पारी, फिल्मी स्टाइल में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >