Smriti Mandhana Marriage: स्मृति मंधाना की शादी की रस्में शुरू, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल

Smriti Mandhana Marriage: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं. स्मृति के पारंपरिक लुक और टीममेट्स की मौजूदगी ने समारोह को और रंगीन बनाया. हल्दी और मेहंदी की झलकियों ने फैंस में शादी को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है.

By Aditya Kumar Varshney | November 23, 2025 7:27 AM

Smriti Mandhana Marriage: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और संगीतकार पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी की रस्में इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हल्दी के बाद उनकी मेहंदी सेरेमनी की नई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिनमें दोनों परिवारों और दोस्तों की बेहद खास झलक दिखाई देती है. खास बात यह रही कि स्मृति की टीम की साथी खिलाड़ी भी इस मौके पर मौजूद रहीं जिससे माहौल और ज्यादा खुशहाल हो गया. मेहंदी की रंगीन रस्मों के बीच हर पल को कैमरे में कैद किया गया और फैंस इन पलों को दिलसे साझा कर रहे हैं. (Smriti Mandhan and Palash Muchhal Haldi and Mehndi Ceremony).

स्मृति मंधाना की मेहंदी सेरेमनी में दिखा रंगीन माहौल

मेहंदी समारोह में स्मृति मंधाना का पारंपरिक लुक सभी का ध्यान खींच रहा था. उन्होंने बैंगनी रंग का खूबसूरत पारंपरिक परिधान पहना था जो बारीक कारीगरी और सुंदर डिजाइनों से सजा था. उनके इस लुक ने मेहंदी के उत्सव को और आकर्षक बना दिया. वहीं समारोह में दोस्तों और परिवार के साथ बिताए गए पलों ने सबको अपनी तरफ खींचा. कैमरे में कैद हर तस्वीर में खुशी साफ नजर आ रही थी और यह भी दिखा कि मंधाना के करीबी इस जश्न का भरपूर हिस्सा बने.

पलाश मुच्छल के पारंपरिक लुक ने बढ़ाई शान

पलाश मुच्छल भी मेहंदी सेरेमनी में पारंपरिक अंदाज में नजर आए. उन्होंने क्रीम रंग का कुर्ता और कढाई वाला जैकेट पहना था जिसने उनके लुक को खास बना दिया. पलाश के इस परिधान ने पूरे माहौल में एक अलग ही शाही अंदाज जोड़ दिया. उनकी मुस्कराहट और उत्साह से साफ जाहिर था कि वे इस नए सफर को लेकर बेहद खुश हैं. समारोह में उनकी मौजूदगी ने रस्मों की खूबसूरती को और बढ़ा दिया और मेहमानों ने भी उन्हें जमकर शुभकामनाएं दीं.

टीममेट्स की मौजूदगी ने बढ़ाई मेहंदी की रौनक

स्मृति मंधाना की टीम की कई खिलाड़ी मेहंदी सेरेमनी में पहुंचीं जिससे समारोह और ज्यादा जीवंत हो गया. टीममेट्स ने न सिर्फ इस आयोजन में हिस्सा लिया बल्कि दोस्तों की तरह हर पल को खास बनाने में भी जुटी रहीं. फोटोशूट के दौरान सभी ने जमकर मस्ती की और ग्रुप फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. खिलाड़ियों की मौजूदगी ने यह भी दिखाया कि टीम के भीतर दोस्ती और भरोसे का रिश्ता कितना मजबूत है. समारोह में उनकी भागीदारी ने माहौल को अपनेपन से भर दिया.

स्मृति मंधाना की हल्दी और मेहंदी की रस्म में दिखी भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी, फोटो- सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

मेहंदी की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन आते ही वायरल होने लगे. फैंस ने इन पलों को पसंद किया और स्मृति व पलाश को दिलसे बधाईयां भी दीं. सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी को लेकर खास उत्साह देखने को मिला. हर तस्वीर में कपल की मुस्कराहट और दोस्तों परिवार की खुशी ने इस आयोजन को शानदार बना दिया. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई जिससे इस खुशी भरे माहौल का अंदाजा लगाया जा सकता है. फैंस लगातार नए पोस्ट भी साझा कर रहे हैं.

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की हल्दी रस्म की तस्वीरें, फोटो- सोशल मीडिया

हल्दी की रस्म की झलक ने बढ़ाई उत्सुकता

मेहंदी से पहले हुई हल्दी की रस्म की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब साझा की गई थीं. इन तस्वीरों ने शादी के पारंपरिक रंगों को और निखार दिया. हल्दी की तस्वीरों ने यह साफ कर दिया कि दोनों परिवार पूरे उत्साह के साथ इस मिलन का जश्न मना रहे हैं. रस्मों को जिस तरह डॉक्यूमेंट किया गया वह बताता है कि फैंस इस कपल की शादी में कितना रुचि ले रहे हैं. हल्दी और मेहंदी की झलक ने सभी को शादी की आगे की रस्मों का बेसब्री से इंतजार करा दिया है.

ये भी पढ़ें-

AUS vs ENG: पर्थ टेस्ट में स्टार्क और हेड का जलवा, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता पहला मैच

Ashes 2025: मिचेल स्टॉर्क ने WTC में रचा इतिहास, इस मामले में अश्विन को पछाड़कर दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने