SL vs AUS: डेविड वॉर्नर ने शानदार मेजबानी के लिए श्रीलंका को कहा शुक्रिया, आर्थिक संकट से जूझ रहा है देश

ऑस्ट्रेलिया अपना श्रीलंका दौरा समाप्त कर वापस लौट चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार मेजबानी के लिए श्रीलंका को शुक्रिया कहा है. श्रीलंका इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. राष्ट्रपति भवन पर आम लोगों का कब्जा है. राजनीतिक संकट भी गहराया हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 8:07 PM

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने ‘बेहद मुश्किल समय’ में टीम की मेजबानी के लिए श्रीलंका का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह इस दौरे को कभी नहीं भूल पायेंगे. श्रीलंका मौजूदा समय में अभूतपूर्व आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल की चपेट में है. देश ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी का सामना कर रहा है.

श्रीलंका ने की शानदार मेजबानी

इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महीने भर चली श्रृंखला के लिए प्रशंसक बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर श्रीलंका के लोगों और प्रशंसकों के लिए एक भावनात्मक संदेश पोस्ट किया. वार्नर ने लिखा, मुश्किल समय में हमारी मेजबानी करने के लिए शुक्रिया श्रीलंका. हम यहां आने और जिस खेल से प्यार करते हैं उस खेल को खेलने का मौका मिलने के लिए बहुत आभारी हैं. हम जानते हैं कि आप सभी को खेल का समर्थन करना पसंद है.

Also Read: IPL 2022: आउट होकर भी नॉट आउट रहे डेविड वॉर्नर, युजवेंद्र चहल रह गये हैरान, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
करीब एक महीने तक चला ऑस्ट्रेलिया का दौरा

इस 35 साल के खिलाड़ी ने कहा कि आपने दिल खोलकर हमारा स्वागत किया और हम इस दौरे को कभी नहीं भूलेंगे. इस देश के बारे में मुझे यह बात पसंद है कि चाहे जैसी भी परिस्थितियों हो आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है और आप शानदार तरीके से स्वागत करते हैं. शुक्रिया, मैं छुट्टियों में परिवार के साथ यहां आने का इंतजार कर रहा हूं.


दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस दौरे पर टी-20 श्रृंखला को 2-1 से जीतने के बाद एकदिवसीय श्रृंखला 2-3 से हार गयी थी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही. दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 39 रनों से हराया. श्रीलंका के हाथों ऑस्ट्रेलिया की यह अब तक की सबसे बड़ी हार है. दिनेश चांदीमल ने नाबाद दोहरा शतक जड़ा. यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है. अब से पहले किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक नहीं जड़ा.

Also Read: IPL 2022: डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नहीं लगा पाये शतक, पूछने पर दिया दिल छु लेने वाला जवाब

Next Article

Exit mobile version