सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप होगी नीलाम, टीम इंडिया से है खास कनेक्शन
Sir Donald Bradman Baggy Green Cap: क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की पहनी हुई दुर्लभ बैगी ग्रीन कैप नीलामी में आने वाली है. यह कैप 1947-48 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इस्तेमाल की गई थी. 75 साल से एक ही परिवार के पास रही इस कैप के करोडों में बिकने की उम्मीद है.
Sir Donald Bradman Baggy Green Cap: क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज माने जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) से जुडी एक बेहद खास और दुर्लभ बैगी ग्रीन कैप (Baggy Green Cap) अब नीलामी के लिए आने वाली है. यह वही कैप है जिसे ब्रैडमैन ने 1947-48 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पहना था. करीब 75 साल से ज्यादा समय तक यह कैप एक ही परिवार के पास सुरक्षित रही और कभी भी सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आई. अब जब यह कैप नीलामी में जा रही है तो इसकी कीमत करोडों में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
भारत दौरे से जुडी ऐतिहासिक बैगी ग्रीन कैप
यह बैगी ग्रीन कैप उस दौर की याद दिलाती है जब भारत एक आजाद देश के रूप में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट टूर पर गया था. 1947-48 की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था. इसी सीरीज के दौरान डॉन ब्रैडमैन ने यह कैप पहनी थी. बाद में उन्होंने इसे भारतीय ऑलराउंडर श्रीरंगा वासुदेव सोहोनी (Shriranga Vasudev Sohoni) को उपहार में दे दिया था. तभी से यह कैप उनके परिवार के पास रही और आज तक संभाल कर रखी गई.
क्यों इतनी खास मानी जा रही है यह कैप?
ब्रैडमैन के जमाने में आज की तरह एक ही बैगी ग्रीन कैप लंबे समय तक नहीं पहनी जाती थी. हर टेस्ट सीरीज के लिए अलग कैप बनाई जाती थी. इसी वजह से उस दौर की ओरिजिनल कैप्स बहुत कम बची हैं. ज्यादातर कैप्स या तो म्यूजियम में हैं या खास प्राइवेट कलेक्शन का हिस्सा बन चुकी हैं. यह कैप इसलिए और खास है क्योंकि इसे कभी भी पब्लिक डिस्प्ले के लिए नहीं रखा गया और न ही पहले कभी बिक्री के लिए पेश किया गया.
1947-48 सीरीज में ब्रैडमैन का जलवा
भारत के खिलाफ उस टेस्ट सीरीज में डॉन ब्रैडमैन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. छह पारियों में उन्होंने 178.75 की औसत से 715 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और एक दोहरा शतक निकला था. ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 4-0 से अपने नाम की थी. यह ब्रैडमैन के करियर की सबसे यादगार सीरीज में से एक मानी जाती है और उसी दौर की यह कैप आज इतिहास बन चुकी है.
नीलामी में करोडों की उम्मीद
इस ऐतिहासिक बैगी ग्रीन कैप को ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित लॉयड्स ऑक्शंस में नीलामी के लिए रखा जाएगा. नीलामी की शुरुआत सिर्फ 1 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से होगी लेकिन इसके एक मिलियन डॉलर तक बिकने की संभावना जताई जा रही है. लॉयड्स ऑक्शंस के ली हेम्स के अनुसार यह क्रिकेट इतिहास का असली खजाना है, जिसे खुद सर डॉन ब्रैडमैन ने भेंट किया था. दुनिया भर के निजी कलेक्टर्स, म्यूजियम और संस्थान इसमें रुचि दिखा सकते हैं.
क्या टूट पाएगा शेन वॉर्न का रिकॉर्ड?
अब तक बैगी ग्रीन कैप की सबसे महंगी नीलामी का रिकॉर्ड महान स्पिनर शेन वॉर्न के नाम है. उनकी कैप 2019 20 में ऑस्ट्रेलियाई बुशफायर राहत के लिए 1,007,500 डॉलर में बिकी थी. इससे पहले ब्रैडमैन की 1928 की डेब्यू सीरीज वाली पहली बैगी ग्रीन कैप साल 2020 में करीब 4.5 लाख डॉलर में बिकी थी. ऐसे में सवाल यही है कि क्या यह दुर्लभ कैप शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड पाएगी या नहीं. नीलामी 26 जनवरी को खत्म होगी और तभी इसका जवाब भी सामने आएगा.
ये भी पढ़ें-
Ashes: सिडनी टेस्ट में बेथेल का इम्तिहान, क्या नंबर तीन की कुर्सी होगी पक्की?
इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग रिकॉर्ड, किया ऐसा कारनामा हैरान रह गई दुनिया
On This Day: 11 साल पहले, वो लम्हा जब धोनी ने तोड़ा करोड़ो फैंस का दिल, टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
