अभिषेक शर्मा को… पूर्व क्रिकेटर ने IND vs PAK फाइनल से पहले पाकिस्तान को दी बड़ी सलाह
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को भारत से फाइनल मुकाबला जीतने का गुरु मंत्र भी दिया है.
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने विचार शेयर करते हुए टीम को सलाह दी है. उन्होंने फाइनल में भारत की हार को लेकर बयान दिया है और बताया है कि आखिर कैसे पाकिस्तान टीम भारत पर प्रेशर बना सकती है. अख्तर ने कहा अगर पाकिस्तान टीम युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को जल्दी आउट कर दे तो भारत पर दवाब बन जाएगा. इसके बाद टीम आक्रामक रुख बनाए रखे.
Asia Cup 2025 में भारत-पाक मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में दो बार भिड़त हुई है. दोनों ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी है. भारत ने ग्रुप स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी, वहीं सुपर 4 के मैच में चिर-प्रतिद्वंदी को 6 विकेट से रौंद दिया. इसके अलावा सुपर 4 मुकाबले के दौरान ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने भारत की युवा सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के साथ विवाद भी कर लिया. जिसके परिणाम स्वारुप पाकिस्तान को एक आतिशी पारी देखने को मिली और सलामी जोड़ी ने शानदार शतकीय साझेदारी कर विरोधियों के मुंह पर ताला लगा दिया.
शोएब अख्तर का बयान
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने फाइनल में भारत के खिलाफ शुरुआती ओवरों में अभिषेक शर्मा को टरगेट करने को कहा है. अख्तर ने ‘गेम ऑन है’ कार्यक्रम में कहा कि इस मानसिकता से बाहर निकलो, उनके प्रभाव को किनारे रखो. बस उनके प्रभाव को तोड़ो. बस इसी मानसिकता के साथ खेलो जो तुमने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दिखाई थी. तुम्हें इसी तरह की मानसिकता की जरूरत है. तुम्हें 20 ओवर गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं है, तुम्हें बस विकेट लेने की जरूरत है. शोएब ने आगे कहा कि मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, अगर अभिषेक पहले दो ओवर में आउट हो जाते हैं तो भारत मुश्किल में पड़ जाएगा. क्योकि उनको अभिषेक शर्मा की तेज पारी के चलते एक अच्छी शुरुआत मिल जाती है. ऐसे में अगर वो जल्दी आउट हो जाते हैं तो भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. ऐसा नहीं है कि अभिषेक गेंद को गलत टाइम नहीं करेंगे, वह ऐसा करेंगे, आपको बस जोर लगाने की जरूरत है. अगर आप जमकर खेलते हैं तो भारत को रन बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी.
कोच गंभीर को लेकर भी बोले शोएब
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने भारत के कोच गौतम गंभीर को लेकर भी बयन देते हुए कहा मैं गौतम गंभीर को जानका हूं. वो अपनी टीम को बोलेंगे तुम्हें पाकिस्तान के खिलाफ अपना बेस्ट देना है. पाकिस्तान सबसे खराब क्रिकेट खेलेगा. वह सबसे घटिया टीम चुनेगा. लेकिन जैसे ही वह फाइनल में पहुंचेगा वह सबसे बेहतर क्रिकेट खेलेगा और अपना बेस्ट देगा. इसके अलावा वह फाइनल जीत भी सकता है, ऐसा हमारे साथ कई बार हुआ है.
सुपर 4 में अभिषेक का प्रदर्शन
भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला पूरे ही एशिया कप 2025 में गरजा है. इसके अलावा उन्होंने सुपर 4 में अब तक खेले गए दोनों मैचों में फिफ्टी लगाई है. सुपर 4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक ने 35 बॉल का सामना करते हुए 74 रन की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी शानदार फिफ्टी लगाते हुए 37 गेंदों में 75 रन की तेज पारी खेलकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. इस टूर्नामेंट में अभिषेक अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं जिसमें 208.43 के स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-
41 साल का इंतजार खत्म,एशिया कप मे रच गया इतिहास, पहली बार होगा IND vs PAK फाइनल
