वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्ड तोड़ पारी पर शशि थरूर का तगड़ा बयान, ‘क्रिकेट के भगवान’ से कर दी तुलना

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के 14 साल के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विजस जहारे ट्रॉफी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बना डाले. उनकी बड़ी पारी के दम पर बिहार ने अरुणाचल प्रदेश पर 398 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. अब शशि थरूर ने बीसीसीआई से सूर्यवंशी को टीम में शामिल करने की मांग की है.

By AmleshNandan Sinha | December 25, 2025 7:41 PM

Vaibhav Suryavanshi: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा की तुलना दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से की है. थरूर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से 14 वर्षीय सूर्यवंशी को राष्ट्रीय टीम में शामिल करने का आग्रह किया है. थरूर ने X पर पोस्ट किया, ‘पिछली बार जब किसी 14 साल के खिलाड़ी ने ऐसी असाधारण क्रिकेट प्रतिभा दिखाई थी, तो वह सचिन तेंदुलकर थे और हम सभी जानते हैं कि उनका क्या हुआ. हम किसका इंतजार कर रहे हैं? वैभव सूर्यवंशी को भारत के लिए.’ उन्होंने गौतम गंभीर, BCCI, सचिन तेंदुलकर और अजीत अगरकर के आधिकारिक X अकाउंट को भी टैग किया.

लिस्ट ए में सबसे कम उम्र के शतकवीर

बिहार के इस विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यवंशी ने 24 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 प्लेट लीग मैच में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली. वह पुरुषों के लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर (14 वर्ष और 272 दिन) बन गए. वैभव का सीनियर क्रिकेट में यह पहला गैर-टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक था, जो उन्होंने महज 36 गेंदों में बनाया. यह लिस्ट ए में भारत के लिए तीसरा सबसे तेज शतक है. सूर्यवंशी का यह सातवां लिस्ट ए मैच था, उन्होंने दिसंबर 2025 में मध्य प्रदेश के खिलाफ डेब्यू किया था.

इसके अलावा, सूर्यवंशी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने 59 गेंदों में 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया, जो डिविलियर्स द्वारा 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 गेंदों में बनाए गए रिकॉर्ड से कहीं अधिक है. सूर्यवंशी ने 84 गेंदों में 16 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 226.19 के शानदार स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की. बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश के वीएचटी मैच की बात करें तो, सूर्यवंशी की शानदार 190 रनों की पारी और उनके कप्तान साकिबुल जानी (40 गेंदों में 128* रन, 10 चौके और 12 छक्के) ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

बिहार ने बनाया 574 रनों का रिकॉर्ड स्कोर

आयुष लोहारुका (56 गेंदों में 116 रन, 11 चौके और आठ छक्के) के शतकों की बदौलत बिहार ने 574/6 का स्कोर खड़ा किया, जो लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है. असहाय अरुणाचल प्रदेश की टीम 42.1 ओवर में 177/10 पर ढेर हो गई और एकतरफा मैच 398 रनों से हार गई. सूर्यवंशी की इस पारी के लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है. कई पूर्व क्रिकेटर भी इस युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि सूर्यवंशी को सीनियर टीम में देखने के लिए फैंस को अब भी कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें…

झारखंड की पहली SMAT जीत में पर्दे के पीछे थी एमएस धोनी की भूमिका, हुआ बड़ा खुलासा

श्रेयस अय्यर ने शुरू की नेट पर प्रैक्टिस, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से चोट पर आया आया बड़ा अपडेट