IND vs PAK: BCCI सचिव जय शाह पर भड़के शाहिद अफरीदी, एशिया कप 2023 को न्यूट्रल जगह कराने पर दिया बयान

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा कि भारत अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा. जिसके बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से तरह-तरह की बयानबाजी देखने को मिल रही है. इस बीच शाहिद अफरीदी ने भी एक बड़ा बयान दिया है

By Sanjeet Kumar | October 19, 2022 10:59 AM

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अगले साल एशिया कप में पाकिस्तान दौरा नहीं करने की बात कही है. इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, उसकी तरफ से तरह-तरह की बयानबाजी देखने को मिल रही है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘भारत में क्रिकेट प्रशासन में अनुभव की कमी दिखाता है.’

भारत में क्रिकेट प्रशासन में अनुभव की कमी: अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा कि ‘जब पिछले 12 महीने से दोनों टीमों के बीच उत्कृष्ट मेलजोल स्थापित हुआ है जिससे दोनों देशों ने अच्छा फील-गुड फैक्टर पैदा किया है. तो बीसीसीआई सचिव वर्ल्डकप की शाम को इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं? यह भारत में क्रिकेट प्रशासन में अनुभव की कमी दर्शाता है.’ दरअसल, बीते मंगलवार को जय शाह ने कहा कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बल्कि भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने जा सकती है.


Also Read: IND vs PAK: भारत अगर एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाता है तो ODI वर्ल्ड कप से हट सकता है पाक
पीसीबी ले सकता है बड़ा फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा के करीबी सूत्रों ने संकेत दिया कि शाह के बयान के बाद वे विरोध स्वरूप जिन विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, उनमें से एक भारत में 50 ओवर के आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर होना है. सूत्रों के मुताबिक पीसीबी अब कड़े फैसले लेने के लिए तैयार है. क्योंकि बोर्ड यह भी जानता है कि अगर पाकिस्तान इन वैश्विक टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा तो आईसीसी और एसीसी को व्यवसायिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलता है, लेकिन टीम ने 2008 एशिया कप के बाद से पड़ोसी देश की यात्रा नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version