शाहीन अफरीदी की हुई टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में वापसी, एक बड़ा नाम गायब

कई देश की टीमों के बाद पाकिस्तान ने भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. चोट से उबरने के बाद शाहीन अफरीदी का वापसी हुई है. एक बड़ा नाम शोएब मलिक को टीम में शामिल नहीं किया गया है. पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम चुनी है. बोर्ड ने इसकी घोषणा एक वीडियो के साथ की है.

By AmleshNandan Sinha | September 15, 2022 8:29 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष मुहम्मद वसीम ने गुरुवार को टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की वापसी हुई. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज घुटने की चोट के कारण एशिया कप 2022 से चूक गये थे, और प्रतिष्ठित वैश्विक टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी की अटकलें लगाई जा रही थीं. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट के एक बड़े नाम शोएब मलिक को मौका नहीं दिया गया.

फखर जमान रिजर्व खिलाड़ी

जिस टीम की घोषणा हुई है वही टीम विश्व कप से पहले टी-20 आई सीरीज में न्यूजीलैंड से भी भिड़ेगी. टीम में वापसी के लिए व्यापक समर्थन मिलने के बाद शान मसूद ने टीम में वापसी की है. फखर जमान, जो एशिया कप टीम का हिस्सा थे, को मोहम्मद हारिस और शाहनवाज दहानी के साथ तीन रिजर्व में से एक में नामित किया गया है. मोहम्मद वसीम जूनियर को भी टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद वसीम एशिया कप के दौरान हुई साइड स्ट्रेन से पूरी तरह से उबर चुके हैं. साथ ही शाहीन अफरीदी के अगले महीने से गेंदबाजी शुरू करने की उम्मीद है.

Also Read: शाहीन अफरीदी इलाज के लिए लंदन रवाना, टी20 विश्व कप के लिए टीम में वापसी पर होगी नजर
पीसीबी ने शेयर किया वीडियो

पीसीबी ने वैश्विक टूर्नामेंट के लिए टीम का खुलासा करने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में टीम के चयनित खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप का टिकट थमाया जा रहा है. 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, वसीम ने कहा, “हमारे पास एक टीम है जो टी20 विश्व कप में जोरदार प्रदर्शन कर सकती है. यही कारण है कि हमने लगभग उसी खिलाड़ियों के सेट में विश्वास दिखाया है जो संयुक्त अरब अमीरात में 2021 विश्व कप के बाद टी20 आई टीम का हिस्सा रहे हैं.

पिछले वर्ल्ड कप में भी शानदार रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन

उन्होंने कहा, “इन खिलाड़ियों ने नवंबर 2021 के बाद से अच्छा प्रदर्शन किया है और इसलिए हमने अपने पिछले 13 टी20 आई में से नौ जीते हैं. हमने इन क्रिकेटरों में निवेश किया है और यह उनके लिए उचित है कि उन्हें विश्व कप में अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिले. इस बड़े इवेंट के लिए वे कड़ी तैयारी और प्रशिक्षण कर रहे हैं.”

Also Read: Asia Cup 2022: चोट के कारण बाहर होने के बाद भी शाहीन अफरीदी टीम के साथ पहुंचे यूएई, जानें वजह
टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम 

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह, शान मसूद, उस्मान कादिर.

Next Article

Exit mobile version