सचिन से लेकर अश्विन तक टीम के दिग्गजों ने भारतीय शेरनियों को दी जीत की बधाई, वर्ल्ड चैंपियन बना इंडिया
Sachin Tendulkar Wish Indian Women Team: भारतीय महिला टीम ने महिला विश्व कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 52 रन से हराया. इस ऐतिहासिक जीत पर सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, सहवाग और इरफान पठान जैसे दिग्गजों ने टीम को बधाई दी और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया.
Sachin Tendulkar Wish Indian Women Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारत ने महिला विश्व कप 2025 (Women’s World Cup 2025) का खिताब जीतकर देश को गर्व से भर दिया है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका (Ind W vs SA W Final) को 52 रन से हराकर पहली बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की. टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने दिल खोलकर बधाइयां दी हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), अनिल कुंबले (Anil Kumble), वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान जैसे दिग्गजों ने कहा यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है.
Sachin Tendulkar ने दी टीम इंडिया को बधाई
भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस जीत को देश के लिए एक ऐतिहासिक पल बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा 1983 ने एक पूरी पीढ़ी को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया था. आज हमारी महिला टीम ने वैसा ही कर दिखाया है. उन्होंने देश की लाखों बेटियों को यह यकीन दिलाया है कि वे भी एक दिन विश्व कप ट्रॉफी उठा सकती हैं.
सचिन ने कहा कि यह जीत सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि भारतीय महिला खेलों की दिशा बदलने वाला क्षण है. उन्होंने हरमनप्रीत और पूरी टीम को देश की प्रेरणा बताया.
अनिल कुंबले ने टीम की तारीफ की
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने टीम के शांत और अनुशासित प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने लिखा शुरू से अंत तक भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा अनुशासित, निडर और एकजुट. यह जीत दिखाती है कि टीम दबाव में भी कितनी परिपक्व है.
कुंबले ने दक्षिण अफ्रीका टीम की भी तारीफ की और कहा कि दोनों टीमों ने मिलकर इस फाइनल को चैंपियनों की असली प्रतियोगिता बना दिया.
सहवाग ने शेफाली और दीप्ति की तारीफ की
हमेशा जोश से भरे पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम की इस जीत को “नई कहानी” बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा चैंपियंस! हर चौके, हर विकेट और अपने जज्बे से लड़कियों ने पूरे देश का दिल जीत लिया. हरमनप्रीत और उनकी टीम ने एक पूरी पीढ़ी को सपना दिया जीतने का, लड़ने का और चमकने का.
सहवाग ने शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट की रीढ़ बनेंगी.
इरफान और हरभजन ने जताया गर्व
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने महिला टीम को बधाई देते हुए लिखा शानदार खेल! दीप्ति शर्मा, आप कमाल की खिलाड़ी हैं. शेफाली, आपने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से मैच का रुख बदल दिया.
वहीं हरभजन सिंह ने लिखा हम चैंपियन हैं! भारत महान था और रहेगा. हमें अपनी बेटियों पर गर्व है. जय हिंद!
दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि यह जीत आने वाली युवा खिलाड़ियों के लिए उम्मीद और प्रेरणा का स्तंभ बनेगी.
महिला क्रिकेट का नया युग शुरू
भारत के अलावा विदेशी दिग्गज भी भारतीय टीम की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने लिखा टीम इंडिया को बधाई! सिर ऊंचा रखो. महिला क्रिकेट अब नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. क्या फाइनल था, क्या टूर्नामेंट था!
भारतीय टीम के स्पिनर आर. अश्विन ने कहा यह जीत अमोल मजूमदार और पूरी टीम के सहयोगी स्टाफ के कड़े परिश्रम का नतीजा है. यह अभियान शानदार रहा.
ये भी पढ़ें-
Women World Cup 2025 Final: फाइनल में शेफाली और दीप्ति का धमाका, भारत बना महिला वर्ल्ड कप चैंपियन
