मैच में ठहरकर… फाइनल में सचिन तेंदुलकर से मिली खास सलाह पर कप्तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, देखें Video

Sachin Tendulkar Advised Harmanpreet Kaur: विश्व कप फाइनल से पहले हरमनप्रीत कौर को सचिन तेंदुलकर का फोन आया, जिसमें उन्होंने बड़े मैच में शांत रहकर खेलने की सलाह दी. कप्तान ने इस ऐतिहासिक जीत के बाद बताया कि यह अनुभव अभी भी उनके लिए सपने जैसा है. माता-पिता के सामने खिताब जीतना और भारत की तीसरी विश्व कप विजेता कप्तान बनना उनके लिए बेहद खास रहा.

By Aditya Kumar Varshney | November 8, 2025 8:40 AM

Sachin Tendulkar Advised Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक महिला विश्व कप 2025 (Women World Cup 2025) फाइनल जीतकर नया इतिहास रच दिया. इस बड़ी जीत के कुछ दिनों बाद हरमनप्रीत ने बताया कि फाइनल से पहले उन्हें भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का फोन आया था, जिसकी सलाह उनके लिए बेहद मददगार साबित हुई. विश्व चैंपियन बनने के बाद भी कप्तान इस अहसास को पूरी तरह महसूस नहीं कर पा रही हैं.

फाइनल से पहले सचिन का फोन

हरमनप्रीत कौर ने ICC रिव्यू में खुलासा किया कि फाइनल मुकाबले से ठीक पहले उन्हें सचिन तेंदुलकर का कॉल आया. तेंदुलकर ने अपने लंबे अनुभव से हरमनप्रीत को समझाया कि बड़े मैच के दबाव में शांत रहना कितना जरूरी होता है. हरमन ने बताया मैच से पहले सचिन सर का फोन आया. उन्होंने कहा कि जब मैच तेजी से चल रहा हो तो खुद को संभालकर खेलने की कोशिश करो. अगर तुम भी उसी रफ्तार में बह गईं तो ढहने का खतरा बढ़ जाता है. उनकी यह बात मेरे लिए बहुत अहम रही. कप्तान ने कहा कि तेंदुलकर की ये सलाह उनके खेल और मानसिक संतुलन को मजबूत करने वाली थी.

विश्व चैंपियन बनने का अहसास अभी भी नया

फाइनल जीत चुके पांच दिन हो गए हैं, लेकिन हरमनप्रीत के लिए यह उपलब्धि अभी भी सपने जैसी लग रही है. उन्होंने कहा कि वे और उनकी टीम हर बार मिलते समय एक-दूसरे को विश्व चैंपियन कहकर पुकारते हैं. हरमन ने कहा यह एक अलग तरह का अनुभव है. हम हमेशा सोचते थे कि ऐसा पल कब आएगा. अब जब आया है, तो विश्वास ही नहीं हो रहा. 16 साल क्रिकेट खेलने के बाद अचानक जिंदगी इतनी बदल जाएगी, मैंने कभी सोचा नहीं था.

माता-पिता के सामने विश्व कप जीतना खास पल

हरमनप्रीत के लिए जीत की खुशी इसलिए भी ज्यादा थी क्योंकि उनके माता-पिता स्टेडियम में मौजूद थे. बचपन से जो सपना उन्होंने देखा था, वह परिवार के सामने पूरा होने से यह पल और भी भावुक बना. उन्होंने बताया मेरे माता-पिता वहां थे. उनके सामने विश्व कप जीतना मेरे लिए बहुत बड़ा पल था. बचपन से वे मुझे कहते सुनते आए हैं कि मैं भारत की जर्सी पहनकर खेलना चाहती हूं, टीम की कप्तानी करना चाहती हूं और विश्व कप जीतना चाहती हूं. वह सपना आखिरकार सच हो गया.

भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान

हरमनप्रीत कौर ने इस जीत के साथ खुद को भारतीय क्रिकेट इतिहास की खास सूची में शामिल कर लिया है. वह भारत की पहली महिला कप्तान और कुल मिलाकर तीसरी भारतीय कप्तान बनी हैं जिन्होंने वनडे में सीनियर विश्व कप ट्रॉफी भारत की झोली में डाली.

यह सूची अब तीन दिग्गज नामों से भरी है:

  • 1983 में कपिल देव
  • 2011 में महेंद्र सिंह धोनी
  • 2025 में हरमनप्रीत कौर

इस उपलब्धि ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के महान नेताओं की श्रेणी में खड़ा कर दिया है.

समझ नहीं पा रही हमने क्या कर दिखाया

हरमनप्रीत ने स्वीकार किया कि टीम ने क्या हासिल कर लिया है, इसका पूरा असर उन्हें कुछ महीनों बाद ही महसूस होगा. अभी यह सब एक सपने जैसा लग रहा है. कप्तान ने कहा मैं अभी भी इसके बारे में सोच नहीं पा रही हूं. शायद कुछ महीनों बाद समझ पाऊंगी कि हमने देश को क्या दिया है. मैंने अपने कोच अमोल मजूमदार सर से बात की थी. ऐसा लग रहा है जैसे हम कोई द्विपक्षीय सीरीज जीतकर लौट रहे हों. असली अहसास बाद में होगा. हरमन ने कहा कि टीम की मेहनत, लंबे समय की तैयारी और देश का भरोसा इन सबने इस जीत को खास बना दिया है.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS 5th T20I: ब्रिसबेन में बारिश बन सकती है विलेन! जानें गाबा की पिच और मौसम का हाल

IND vs AUS 5th T20 Live Streaming: कब और कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया की आखिरी भिड़ंत, जानें पूरी डिटेल