राहुल और अय्यर फिट नहीं तो ये खिलाड़ी हो सकते हैं मिडिल ऑर्डर में बेस्ट ऑप्शन, पूर्व सिलेक्टर का दावा

Indian Cricket Team: सबा करीम ने कहा कि भारत को एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मिडल ऑर्डर में चुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की जगह सबसे अच्छे विकल्प हैं.

By Sanjeet Kumar | August 18, 2023 10:17 AM

Saba Karim has backed Suryakumar Yadav and Ishan Kishan: भारत के पूर्व चयनकर्ता और विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मिडिल ऑर्डर के लिए सबसे बेहतर विकल्प बताया है. बीसीसीआई जल्द ही इन दोनों अहम टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है और सभी को उम्मीद है कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट होकर वापसी करने के तैयार है. हालांकि यदि इनमें से एक भी कमबैक नहीं कर पाता तो ऐसे में टीम इंडिया के पास कौन से खिलाड़ियों को विकल्प मौजूद है इसको लेकर हर तरफ चर्चा देखने को मिल रही है.

केएल राहुल की जगह ईशान किशन बेहतर विकल्प

सबा करीम ने जियो सिनेमा के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ‘चयनकर्ताओं को केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को ध्यान में रखना चाहिए. अगर वे फिट हैं तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. लेकिन इंतजार खत्म नहीं हुआ है, जहां तक ​​मुझे पता है 20 तारीख को टीम की घोषणा की जाएगी, उनके पास तब तक का समय है. लेकिन अगर वे फिट नहीं हैं, तो ईशान किशन राहुल की जगह एक अच्छा विकल्प हैं क्योंकि वह सलामी बल्लेबाज और मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.’

सूर्यकुमार यादव नंबर 5 पर सबसे बेस्ट

वहीं करीम ने नंबर 5 स्लॉट के लिए तीन खिलाड़ियों का नाम दिया, उन्होंने कहा कि सीनियर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव उनकी पहली पसंद होंगे. उन्होंने कहा, ‘अगर श्रेयस अय्यर फिट नहीं हैं, तो आपके पास चुनने के लिए 2-3 विकल्प हैं, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव. लेकिन मेरे लिए, सूर्यकुमार यादव ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक दिवसीय क्रिकेट खेलने का अनुभव प्राप्त किया है. तो मेरी पसंद वही होंगे.’

बुमराह को कप्तानी देना का फैसला बिल्कुल सही

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर सबा करीम ने कहा कि भले ही यह टी20 सीरीज है लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने से बुमराह को अधिक मेहनत करनी होगी. ऐसे में हम सभी को उनकी फिटनेस के बारे में बेहतर तरीके से अंदाजा हो सकेगा. बुमराह को वर्ल्ड कप से पहले जितने भी मैचों में खेलने का मौका मिलेगा उससे भारतीय टीम को काफी लाभ होगा.

Also Read: IND vs IRE Playing 11: भारत-आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज, जानिए कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

Next Article

Exit mobile version