रोहित शर्मा के सिर सजेगा एक और ताज, मैदान के बाद अब यहां मिलेगा बड़ा सम्मान

Rohit Sharma Doctorate: रोहित शर्मा को शनिवार को पुणे एक यूनिवर्सिटी मानद (Honorary) डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करेगी. यूनिवर्सिटी ने कहा है कि रोहित को यह सम्मान खेल में उनके योगदान और शानदार कप्तानी के लिए दिया जा रहा है.

Rohit Sharma Doctorate: पुणे की अजिंक्य डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी (ADYPU) ने ऐलान किया है कि वह शनिवार को अपने दीक्षांत समारोह में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मानद डॉक्टरेट (D.Lt.) की उपाधि से सम्मानित करेगी. यूनिवर्सिटी ने बताया है कि रोहित शर्मा उनके 10वें दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) के चीफ गेस्ट होंगे.

बेहतरीन योगदान के लिए मिलेगा सम्मान

यूनिवर्सिटी की तरफ से बताया गया है कि रोहित शर्मा को यह सम्मान क्यों दिया जा रहा है? उनका कहना है कि रोहित ने खेल की दुनिया में जो योगदान दिया है, उसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती. उन्होंने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. यूनिवर्सिटी का मानना है कि फैंस भले ही उन्हें क्रिकेट के ‘हिटमैन’ के रूप में जानते हैं, लेकिन यह दीक्षांत समारोह उनके लिए एक बिल्कुल अलग तरह का मील का पत्थर साबित होगा. खेल जगत में उनके शानदार योगदान और वर्ल्ड लेवल पर उनकी शानदार लीडरशिप के लिए उन्हें यह मानद डॉक्टरेट दी जा रही है.

शनिवार को सजेगी महफिल

यह पूरा कार्यक्रम 24 जनवरी, शनिवार को आयोजित किया जाएगा. यूनिवर्सिटी अपने ऐतिहासिक 10वें दीक्षांत समारोह को यादगार बनाना चाहती है, इसलिए उन्होंने भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज को चुना है. इस दौरान रोहित शर्मा को मंच पर बुलाकर डिग्री सौंपी जाएगी. एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने दुनिया भर में नाम कमाया है, और अब यह अकादमिक सम्मान उनके व्यक्तित्व में चार चांद लगा देगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि जब रोहित यह डिग्री लेंगे तो उनका अंदाज कैसा होता है.

वनडे क्रिकेट में जारी है जलवा

38 साल के रोहित शर्मा ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और सफलता के शिखर को छुआ है. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट से भी दूर हो चुके हैं. फिलहाल रोहित शर्मा भारत की तरफ से केवल वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आते हैं. 

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश को भारत में ही खेलने होंगे वर्ल्ड कप मैच, ICC ने निकाल दी हेकड़ी

वडोदरा में मॉर्निंग वॉक करते दिखीं RCB टीम की स्टार खिलाड़ी, Video हुआ वायरल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >