रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को कहा आखिरी सलाम, पोस्ट देख फैंस की बढ़ गई धड़कनें

Rohit Sharma: पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने के दो दिन बाद ही अपने फैंस को हैरान कर दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से विदा लेते समय एक भावुक पोस्ट कर अपने फैंस को असमंजस में डाल दिया है. अपने पोस्ट में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया को अलविदा कह दिया है. इसका मतलब निकाला जा रहा है कि यह रोहित का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा था.

By AmleshNandan Sinha | October 26, 2025 11:23 PM

Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 15 सालों से भी ज्यादा समय से भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रहे हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से एक होने से लेकर टीम को टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी तक पहुंचाने तक, उन्होंने सब कुछ किया है. सफेद गेंद के क्रिकेट में रोहित भले ही कोई खास उपलब्धि हासिल न कर पाए हों, लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में उन्हें मैदान पर टेस्ट में भी हमेशा दिग्गज माना जाएगा. रोहित शर्मा का वनडे में हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरा भी शानदार रहा. यहां सिडनी मे शतक जड़ उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब तो जीता ही, सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाकर वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे. Rohit Sharma final salute to Australia send fans into a frenzy after social media post

ऑस्ट्रेलिया से विदा होते समय रोहित ने शेयर किया पोस्ट

वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी का करियर अपने अंतिम पड़ाव पर है. स्टार बल्लेबाज ने शानदार शतक के साथ सीरीज़ का समापन किया. ऑस्ट्रेलिया से रवाना होते हुए, शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक भावुक संदेश पोस्ट करते हुए इस खूबसूरत देश को अलविदा कह दिया. भारत भले ही सीरीज हार गया, लेकिन रोहित ने क्रिकेट जगत को दिखा दिया कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से अभी भी खेल जारी रखने के लिए काफी मजबूत हैं. भारतीय टीम इस समय अपने नये कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में 2027 में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप की योजना बना रही है.

2027 वर्ल्ड कप से अब तक नहीं उठा पर्दा

हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में अपने प्रदर्शन से रोहित ने अगले कुछ सालों में दक्षिण अफ्रीका जाने वाली टीम के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर ली है. किसी खिलाड़ी को चैंपियन का दर्जा दिलाने वाला कारण उसके दौर की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ उसका प्रदर्शन होता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिकेट में दबदबे वाली ताकतों में से एक रही है और रोहित उनके खिलाफ प्रदर्शन में शानदार रहे हैं. वनडे में, रोहित ने उनके खिलाफ 49 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 59.29 की औसत से 2,609 रन बनाए हैं. उनके तीन वनडे दोहरे शतकों में से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आया था, जब उन्होंने 2013 में 209 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया में शानदार रहा है रोहित का प्रदर्शन

यह रिकॉर्ड भारतीय धरती पर केवल उनके प्रदर्शन के बारे में नहीं है. वे ऑस्ट्रेलिया में भी उतने ही विनाशकारी और सफल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में, रोहित ने 33 मैच खेले हैं और 56.66 की औसत से 1,530 रन बनाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे में छह शतक और पांच अर्धशतक लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. सिडनी में उनकी 121 रनों की पारी शायद उनके ऑस्ट्रेलियाई करियर का आखिरी पन्ना बनकर रह जाएगी और उनका सोशल मीडिया पोस्ट इस बात की ओर इशारा भी करता है. अब आने वाला समय ही बताएगा कि रोहित की राहें किधर जाती हैं.

ये भी पढ़ें…

टीम इंडिया को बड़ा झटका, उप-कप्तान श्रेयस अय्यर इतने दिनों के लिए टीम से बाहर, जानें कब होगी वापसी

Video: विराट कोहली के ‘नो’ पर घबराए रवि शास्त्री, रिटायरमेंट के सवाल से मचा बवाल, जानिए पूरा मामला

टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद अभिषेक नायर का नया ठिकाना, रोहित का दोस्त बनेगा इस टीम का चीफ कोच