रिंकू सिंह मालदीव में मना रहे हैं छुट्टियां, KKR स्टार के सिक्स पैक एब्स के दीवाने हुए फैंस, देखें तस्वीरें

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने वहां की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. फैंस को रिंकू सिंह का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

By AmleshNandan Sinha | June 4, 2023 4:36 PM

रिंकू सिंह ने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. कोलकाता नाइट राइडर्स का यह बल्लेबाज तब से चर्चा का विषय बन गया जब उसने यश दयाल के आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़े और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच जीत लिया. 14 मैचों में रिंकू ने 59.25 की औसत और 149.53 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाये. आईपीएल के व्यस्त सत्र के बाद रिंकू आखिरकार छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंच गये.

रिंकू सिंह की तस्वीरें वायरल

इंस्टाग्राम पर 25 वर्षीय बल्लेबाज रिंकू सिंह ने तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. इसमें रिंकू सिंह के पीछे शानदार प्राकृतिक नजारा दिख रहा है. एक तस्वीर में रिंकू सिंह नीले समुद्र में आधे डूबे हुए हैं. इस और तस्वीर में उनके सिक्स-पैक एब्स दिख रहे हैं. फैंस को रिंकू का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट को काफी पसंद और शेयर किया जा रहा है.

Also Read: IPL 2023 में इन स्टार खिलाड़ियों ने मचायी धूम, शुभमन गिल से लेकर रिंकू सिंह तक का धमाल, देखें वीडियो
आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी केकेआर

रिंकू सिंह की ये तस्वीरें तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गयीं. तस्वीरों में रिंकू का नया अवतार दिख रहा है. लखनऊ सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने भी तस्वीर पर टिप्पणी की है. रिंकू ने आईपीएल के इस सीजन में चार अर्धशतक जड़े और कई मौकों पर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी. हालांकि, केकेआर प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही. टीम अपने 14 लीग मैचों में से केवल छह में जीत हासिल कर सकी और अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही.


चेन्नई ने पांचवीं बार जीता खिताब

आईपीएल 2023 की बात करें तो एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम किया. रवींद्र जडेजा फाइनल मुकाबले के हीरो रहे. उन्होंने आखिरी दो गेंद पर जरूरी 10 रन बनाने के लिए एक छक्का और फिर एक चौका लगाया. सीएसके ने एक रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पांड्या की गुजरात को 5 विकेट से हराया.

Next Article

Exit mobile version