रविचंद्रन अश्विन ने 2025 में टीम इंडिया के बेस्ट परफॉर्मर्स को चुना, लिस्ट में इन खिलाड़ियों के नाम

Ravichandran Ashwin Picks Standout Performers: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को साल का सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज बताया है. अश्विन ने उनके संघर्ष और वापसी की कहानी को प्रेरणादायक कहा. साथ ही उन्होंने अभिषेक शर्मा को नई पीढी का एक्स फैक्टर बताया और रोहित शर्मा व विराट कोहली के जज्बे की सराहना की.

By Aditya Kumar Varshney | December 30, 2025 7:59 AM

Ravichandran Ashwin Picks Standout Performers: भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारतीय क्रिकेट के मौजूदा सितारों को लेकर बडा बयान दिया है. अश्विन ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthi) को साल का सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज बताया है. उन्होंने कहा कि जब भी टीम इंडिया को जरूरत पडी, वरुण ने अपना एक्स फैक्टर दिखाया. साथ ही अश्विन ने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की जमकर तारीफ की और उन्हें अगली पीढी का एक्स फैक्टर खिलाड़ी बताया. अश्विन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भी अहम बात कही और उनके जज्बे की सराहना की.

वरुण चक्रवर्ती बने साल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ऐश की बात (Ash Ki Baat) पर कहा कि वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए इस साल सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहे. उन्होंने कहा कि वरुण हर बार टीम के लिए मैच बदलने वाला प्रदर्शन लेकर आए. बल्लेबाजों के लिए उन्हें पढ़ पाना बेहद मुश्किल रहा. अश्विन के मुताबिक वरुण का यह एक्स फैक्टर भारत के लिए बहुत कीमती है. यही वजह है कि वह 2026 टी20 विश्व कप में भी भारत की उम्मीदों का बडा आधार बन सकते हैं.

संघर्ष से शिखर तक वरुण की कहानी

अश्विन ने वरुण के संघर्ष भरे सफर को भी याद किया. उन्होंने बताया कि वरुण एक समय टीम से बाहर हो गए थे लेकिन उन्होंने खुद को दोबारा तैयार किया और मजबूत वापसी की. वरुण क्रिकेटर बनने से पहले आर्किटेक्ट थे. उन्होंने चेन्नई की निचली डिवीजन में मिस्ट्री स्पिन डालना शुरू किया. इसके बाद नेट गेंदबाजी का मौका मिला और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर सभी चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. आज वह टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष गेंदबाजों में शामिल हैं.

आंकडों में वरुण का शानदार प्रदर्शन

वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनके आंकडे भी उनकी अहमियत बताते हैं. उन्होंने चार एकदिवसीय मैचों में दस विकेट लिए हैं. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने बीस मैचों में छत्तीस विकेट झटके हैं. सफेद गेंद के क्रिकेट में वह भारत के सबसे भरोसेमंद विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक बन चुके हैं. अश्विन का मानना है कि ऐसे गेंदबाज टीम को बड़े टूर्नामेंट जिताने में अहम भूमिका निभाते हैं.

अभिषेक शर्मा बने नई पीढी का एक्स फैक्टर

अश्विन ने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की भी खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अभिषेक का प्रदर्शन सिर्फ एक खिलाड़ी का उभरना नहीं बल्कि भारत की नई पीढी के एक्स फैक्टर का आगमन है. साल 2025 में अभिषेक ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में जबरदस्त बल्लेबाजी की है. उन्होंने इक्कीस मैचों में आठ सौ उनसठ रन बनाए. उनका औसत बयालीस से ज्यादा और स्ट्राइक रेट करीब एक सौ तिरानबे रहा. अश्विन ने कहा कि अभिषेक ने भारत की पावरप्ले बल्लेबाजी की सोच बदल दी है.

रोहित और विराट में अब भी विश्व कप की आग

अश्विन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा कि दोनों दिग्गजों के अंदर अब भी एकदिवसीय विश्व कप जीतने की भूख है. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भी दोनों ने खुद को साबित किया है. विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित ने मुंबई के लिए एक सौ पचपन रन की शानदार पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने एक सौ इकतीस और सतहत्तर रन बनाए. अश्विन ने कहा कि विराट बेहतरीन फॉर्म में हैं और यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है.

ये भी पढ़ें-

सात नंबर की पोजिशन अहम… टेस्ट टीम में हार्दिक की वापसी पर रॉबिन उथप्पा की खुली राय

MCG की पिच पर चला ICC का चाबुक, बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर दी बड़ी सजा

IND vs NZ: 11 जनवरी से वनडे सीरीज, आखिर कब होगा स्क्वाड का ऐलान? कहां देखें मैच, जानें डिटेल