‘बादशाह’ राशिद खान ने रचा इतिहास, T20I के सबसे बड़े विश्व रिकॉर्ड पर दर्ज कराया अपना नाम

Rashid Khan Becomes Leading Wicket-Taker in T20Is: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने अबू धाबी में टी20 त्रिकोणीय सीरीज के दौरान इतिहास रचते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. 26 वर्षीय राशिद ने न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पछाड़ते हुए ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

By Anant Narayan Shukla | September 2, 2025 8:46 AM

Rashid Khan Becomes Leading Wicket-Taker in T20Is: अबू धाबी में जारी टी20 त्रिकोणीय सीरीज के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान और करिश्माई स्पिनर राशिद खान ने इतिहास रच दिया. सोमवार, 1 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया. 26 वर्षीय राशिद ने उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का रिकॉर्ड तोड़कर यह उपलब्धि अपने नाम की. इस ऐतिहासिक मैच से पहले राशिद खान के खाते में 162 विकेट थे, जबकि टिम साउदी ने 164 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा था. राशिद को साउदी को पछाड़ने के लिए सिर्फ 3 विकेट चाहिए थे और उन्होंने वही कर दिखाया. 

यूएई के खिलाफ उन्होंने अपनी घातक स्पिन से मात्र 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही उनके कुल विकेटों की संख्या 165 हो गई और उन्होंने साउदी को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया. राशिद खान की यह उपलब्धि बेहद खास है. टिम साउदी ने 2008 से 2024 तक ब्लैक कैप्स की ओर से 126 टी20 इंटरनेशनल खेले और 164 विकेट हासिल किए थे. वहीं, राशिद खान ने केवल 98 मैचों में 165 हासिल किए हैं. उन्होंने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में यह इतिहास रचा. 

T20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर राशिद खान (165 विकेट) हैं. उनके ठीक पीछे हैं टिम साउदी (164 विकेट). तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी मौजूद हैं, जिनके नाम 150 विकेट दर्ज हैं. चौथे पायदान पर बांग्लादेश के महान ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने 149 विकेट लेकर अपना करियर समाप्त किया. वहीं, पांचवें नंबर पर भी बांग्लादेश के बॉलर मुस्तफिजुर रहमान हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 142 विकेट हासिल किए हैं.

T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

राशिद खान (अफगानिस्तान/ICC) – 98 मैच, 165 विकेट

टिम साउदी (न्यूजीलैंड) – 126 मैच, 164 विकेट

ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) – 126 मैच, 150 विकेट

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 129 मैच, 149 विकेट

मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश) – 113 मैच, 142 विकेट

राशिद न सिर्फ लगातार प्रदर्शन करते हैं, बल्कि हर मैच में अपनी टीम के लिए मैच-विनर बनकर उभरते हैं. यही वजह है कि क्रिकेट जगत उन्हें सही मायनों में टी20 का बादशाह कहा जाता है. राशिद ने 26 अक्टूबर 2015 को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था. तब से उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 97 और आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की ओर से 1 मैच खेला है. अफगानिस्तान के लिए उनके 163 विकेट हैं, जबकि आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स (31 मई 2018) में खेले मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए थे.

अफगानिस्तान के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

राशिद खान – 97 मैच, 163 विकेट

मोहम्मद नबी – 134 मैच, 99 विकेट

नवीन-उल-हक – 48 मैच, 67 विकेट

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

राशिद खान के नाम पर टी20 क्रिकेट (फ्रेंचाइजी + अंतरराष्ट्रीय) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने अब तक 19 टीमों के लिए 489 मैचों में 664 विकेट झटके हैं. उनके बाद ड्वेन ब्रावो (582 मैच, 631 विकेट) और सुनील नारायण (561 मैच, 591 विकेट) आते हैं. अब राशिद खान मंगलवार, 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेले जाने वाले त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में उतरेंगे. इसके बाद एशिया कप में भी उनका जलवा देखने को मिलेगा, जब 9 सितंबर को शुरू हो रहे उद्घाटन मैच में अफगानिस्तान का सामना हांगकांग से होगा.

ये भी पढ़ें:-

8 गेंदों में 7 छक्के- शेर न तो बूढ़ा हुआ और न कमजोर, कीरोन पोलार्ड ने मचाया तहलका, Video

मिचेल स्टार्क ने T20I से लिया संन्यास, इस वजह से अचानक लिया ये बड़ा फैसला

Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज ने लिया संन्यास, ‘रोज 150 छक्के’ लगाने का दावा कर टीम में ली थी एंट्री