PCB चीफ नजम सेठी ने BCCI और जय शाह की जमकर की तारीफ, हाईब्रिड मॉडल पर होगा एशिया कप का आयोजन

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 के तारीखों का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जायेगा. 13 में से चार मुकाबले पाकिस्तान के लाहौर में और बाकी नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जायेंगे.

By AmleshNandan Sinha | June 16, 2023 1:04 PM

पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से बीसीसीआई के इनकार के बाद पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर जोर दे रहा था. बीसीसीआई के साथ महीनों की बातचीत के बाद आखिरकार उन्हें एशियन क्रिकेट काउंसिल से मंजूरी मिल गयी. एसीसी ने गुरुवार को घोषणा की कि एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच हाईब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका और पाकिस्तान में किया जायेगा. हाईब्रिड मॉडल अपनाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एसीसी को धन्यवाद कहा है.

नजम सेठी ने की जय शाह की तारीफ

पीसीबी चीफ नजम सेठी ने बीसीसीआई और श्रीलंका बोर्ड को भी सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा है. सेठी ने एक बयान में कहा कि मैं एसीसी को मजबूत करने के लिए अध्यक्ष जय शाह के प्रयासों की सराहना करता हूं ताकि हम सामूहिक रूप से एक-दूसरे के हितों की रक्षा करना जारी रख सकें और उभरते एशियाई देशों को अवसर और मंच भी प्रदान कर सकें. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मेजबानी में कोई कसर नहीं छोड़ेगा और इसकी रणनीति पर काम जल्द ही शुरू होगा.

Also Read: Asia Cup 2023 Schedule: पाकिस्तान को केवल 4 मैच मिलने पर आया PCB चीफ नजम सेठी का बयान, जानें…
मेजबानी में श्रीलंका की मदद करेगा पाकिस्तान

सेठी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि एसीसी ने एशिया कप 2023 के लिए हमारे हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है. इसका मतलब है कि पीसीबी आयोजन की मेजबानी के रूप में रहेगा और पाकिस्तान में मैचों का मंचन तटस्थ स्थान के रूप में श्रीलंका के साथ होगा. हमारे भावुक प्रशंसक 15 साल में पहली बार पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेट टीम को एक्शन करते हुए देखना काफी पसंद करते, लेकिन हम बीसीसीआई की स्थिति को समझते हैं. पीसीबी की तरह, बीसीसीआई को भी सीमा पार करने से पहले सरकार की मंजूरी की जरूरत होती है.


पीसीबी ने शुरू की तैयारी

उन्होंने कहा कि इस पृष्ठभूमि में हाइब्रिड मॉडल सबसे अच्छा समाधान था और यही कारण है कि मैंने इसकी इतनी दृढ़ता से वकालत की. हाइब्रिड मॉडल की स्वीकृति का मतलब है कि आयोजन मूल रूप से योजना के अनुसार होगा. एसीसी एक साथ और एकजुट रहेगा और क्रिकेट का महान खेल फलता-फूलता रहेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीनों में, पीसीबी ने हाई-प्रोफाइल द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के साथ-साथ पाकिस्तान सुपर लीग के दो बेहद सफल आयोजन किये हैं. हम एसीसी एशिया कप में भाग लेने वाली टीमों को इसी तरह का अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं.