PCB Chairman: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, रमीज राजा की छुट्टी, नजम सेठी बने नये चेयरमैन

Najam Sethi New PCB Chairman: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव हुआ है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रमीज राजा की जगह नजम सेठी को पीसीबी का नया अध्यक्ष नियुक्त करने के फैसले को मंजूरी दे दी है.

By Sanjeet Kumar | December 21, 2022 2:57 PM

Najam Sethi New PCB Chairman: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव हुआ है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रमीज राजा की जगह नजम सेठी को PCB का नया अध्यक्ष नियुक्त करने के फैसले को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रमीज राजा को अक्ष्यक्ष पद से हटाकर अपना नया चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) को बना दिया है. बता दें कि रमीज राजा साल 2021 में PCB के चीफ बने थे. नजम सेठी पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ कुर्सी संभाल चुके हैं.

नजम सेठी बने पीसीबी के नये चेयरमैन

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने नजम सेठी को नया PCB चीफ बनाए जाने पर अपनी सहमति दे दी है. अब इस फैसले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से छुट्टी हो गई है. रमीज राजा को पाकिस्तान के इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार के बाद हटाया गया है. नजम इससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं. उन्होंने साल 2018 में इस पद को छोड़ा था. लेकिन अब इस पद पर उनकी फिर से वापसी हुई है.

2021 में रमीज ने संभाली थी कमान

गौरतलब है कि रमीज राजा को 2021 में पीसीबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उन्हें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह जिम्मेदारी सौंपी थी. अध्यक्ष बनने के बाद रमीज राजा ने अपने फैसलों के चलते सुर्खियों में बने रहे थे. इसके बाद उनके उपर खिलाड़ियों के पसंद और न पसंद के भी कई आरोप लगे थे. इन दिनों वो एशिया कप को लेकर भी लगातार बयान देते हुए दिखाई दे रहे थे. वहीं पाकिस्तान के इंग्लैंड द्वारा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद से उन्हें हटाए जाने की खबर आने लगी थी. अब इन खबरों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अपनी मुहर लगाते हुए रमीज राजा को पीसीबी अध्यक्ष पद से हटा दिया है.

Also Read: IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच, जानें वेदर-पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

Next Article

Exit mobile version