पाकिस्तान टीम का समर्थन करने पर भड़के लोग, ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए और माफी मांगने को किया मजबूर

Pakistan Cricket team: वीडियो में देखा जा सकता है कि व्लॉगर जब उससे पूछता है कि कौन खेल रहा है? क्या आप न्यूजीलैंड का समर्थन कर रहे हैं? इसके जवाब में दुकानदार जवाब देता है कि पाकिस्तान का समर्थन कर रहा हूं.

By Agency | February 25, 2023 1:36 PM

Pakistani supporter forced to apologize: गोवा के कैलंगुट में एक वीडियो में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का समर्थन करते दिखने वाले एक दुकानदार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी छाया हुआ था. कुछ लोगों के एक समूह ने गुरुवार को उस व्यक्ति को माफी मांगने और भारत के समर्थन में नारा लगाने के लिए मजबूर किया.

क्या है पूरा मामला?

यह घटना एक ट्रैवल व्लॉगर की ओर से जारी बिना तिथि वाले वीडियो के चलते हुई. इस वीडियो में उत्तरी गोवा के कैलंगुट स्थित दुकान के मालिक को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का समर्थन कर रहा है, क्योंकि उसका क्षेत्र एक मुस्लिम क्षेत्र है. जब वीडियो बनाया गया था तब पाकिस्तान का मुकाबला जाहिर तौर पर न्यूजीलैंड से हो रहा था. वीडियो में दिखाया गया है कि व्लॉगर का उस व्यक्ति से संक्षिप्त बातचीत भी हुई.

‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए

इसमें व्लॉगर पूछता है कि कौन खेल रहा है? क्या आप न्यूजीलैंड का समर्थन कर रहे हैं? इसके जवाब में दुकानदार जवाब देता है कि पाकिस्तान का समर्थन कर रहा हूं. व्लॉगर ने उससे फिर पूछा कि ऐसा क्यों. इस पर उसने जवाब दिया कि उसका क्षेत्र एक मुस्लिम क्षेत्र है. इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों का एक समूह दुकानदार के पास पहुंच गया और उससे वीडियो के बारे में पूछताछ करने लगे. लोगों ने उसे माफी मांगने और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.

Also Read: Virat Kohli: ‘धोनी ने मुझे खुद कप्तान चुना.. 99% संभावना है कि वो मेरा फोन न उठाएं’, विराट ने किया बड़ा खुलासा

Next Article

Exit mobile version