पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने ट्राई-सीरीज क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

Pakistan-Afghanistan War: एसीबी ने इस घटना पर 'गहरा दुख और शोक' व्यक्त किया और इसे 'पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया कायरतापूर्ण हमला' बताया. हमले के जवाब में, एसीबी ने कहा, 'उन्होंने नवंबर के अंत में होने वाली पाकिस्तान की आगामी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में भाग लेने से हटने का फैसला किया है.' दोनों टीमें इस साल अगस्त-सितंबर में यूएई के साथ त्रिकोणीय सीरीज में शामिल हुई थीं.

By AmleshNandan Sinha | October 18, 2025 11:52 PM

Pakistan-Afghanistan War: शुक्रवार की रात अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया कि वह 17 से 29 नवंबर तक पाकिस्तान में होने वाली टी-20 त्रिकोणीय सीरीज से हट गया है, जिसमें श्रीलंका भी शामिल है. यह पहली बार था जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पाकिस्तान में मैच खेला जाना था. बोर्ड के बयान में बयान में अफगानिस्तान के उरगुन जिले में सीमा पार से हुए हमलों की निंदा की गई, जिसके कारण क्षेत्र के तीन स्थानीय क्रिकेटरों की मौत हो गई. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने एकमात्र टेस्ट मैच से पहले, पाकिस्तानी हवाई हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी, जिसमें तीन क्रिकेटरों सहित कई स्थानीय नागरिकों की जान चली गई थी. Why did Afghanistan cancel tri-series against Pakistan know whole matter

क्रिकेटरों की मौत की दी गई जानकारी

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने एक्स पर लिखा, ‘जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से पहले अपने अभ्यास सत्र के दौरान, अफगानअटलान ने पक्तिका प्रांत में हुए दुखद हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों और इस हृदयविदारक घटना से प्रभावित सभी अफगानों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और एकजुटता व्यक्त की. कल रात, पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए एक दुखद हवाई हमले में तीन क्रिकेटरों सहित कई स्थानीय नागरिक शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए.’ अफगानिस्तान के कई क्रिकेटरों ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है.

सदमे में है अफगानिस्तान

क्रिकेटरों की मौत से अफगानिस्तान काफी सदमे में है और लगभग इसी वजह से उसने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज रद्द कर दिया. अफगानिस्तान के उरगुन जिले में सीमा पार से हुए हमलों की निंदा की गई, जिसके कारण क्षेत्र के तीन स्थानीय क्रिकेटरों की मौत हो गई. एसीबी ने अपने बयान में कहा, ‘इस हृदयविदारक घटना में, उरगुन जिले के तीन खिलाड़ी (कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून) और उनके पांच अन्य साथी देशवासी शहीद हो गए, जबकि सात अन्य घायल हो गए. ये खिलाड़ी पहले एक दोस्ताना क्रिकेट मैच में हिस्सा लेने के लिए पक्तिका प्रांत की राजधानी शाराना गए थे. उरगुन लौटने के बाद, एक सभा के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया.’

अफगानिस्तान ने इस वजह से रद्द कर दिया सीरीज

एसीबी ने इस घटना पर ‘गहरा दुख और शोक’ व्यक्त किया और इसे ‘पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया कायरतापूर्ण हमला’ बताया. हमले के जवाब में, एसीबी ने कहा, ‘उन्होंने नवंबर के अंत में होने वाली पाकिस्तान की आगामी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में भाग लेने से हटने का फैसला किया है.’ दोनों टीमें इस साल अगस्त-सितंबर में यूएई के साथ त्रिकोणीय सीरीज में शामिल हुई थीं. इस प्रतियोगिता में वे तीन बार आमने-सामने हुईं, जिसमें पाकिस्तान ने दो बार (फाइनल सहित) और अफगानिस्तान ने एक बार जीत हासिल की. ​​इसके बाद हुए एशिया कप में भी दोनों टीमें एक-दूसरे से नहीं भिड़ीं, क्योंकि दोनों अलग-अलग ग्रुप में थीं. अफगानिस्तान सुपर फ़ोर के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया.

अब नहीं हो पाएगा ट्राई सीरीज

बुधवार को लागू हुए 48 घंटे के युद्धविराम के बावजूद पिछले सप्ताह दोनों देशों के बीच सीमा पार तनाव बढ़ गया है. त्रिकोणीय सीरीज रावलपिंडी और लाहौर में आयोजित की जाएगी. मूल कार्यक्रम के अनुसार, अफगानिस्तान को 17 नवंबर और 25 नवंबर को पाकिस्तान के साथ पहला मैच खेलना था. फाइनल 29 नवंबर को होना है. यह देखना अभी बाकी है कि क्या यह सीरीज आगे बढ़ेगी, संभवतः किसी दूसरे देश के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड संपर्क में है. ऐसा भी हो सकता है कि इस सीरीज को केवल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाए या इसे पूरी तरह से स्थगित कर दिया जाए.

BCCI ने क्रिकेटरों की मौत पर जताया दुख

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) तीन युवा अफगान क्रिकेटरों – कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की दुखद मृत्यु पर गहरा दुःख और संवेदना व्यक्त करता है, जिन्होंने पक्तिका प्रांत में सीमा पार से हुए कायराना हवाई हमलों में अपनी जान गंवा दी. बीसीसीआई इस गहरे दुःख की घड़ी में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB), क्रिकेट जगत और दिवंगत खिलाड़ियों के परिवारों के साथ खड़ा है और इस भयावह और अनुचित हमले की निंदा करता है. निर्दोष लोगों, खासकर होनहार खिलाड़ियों की जान जाना बेहद दुखद और चिंता का विषय है.’

ये भी पढ़ें…

‘आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते’, टीम चयन पर Ajit Agarkar की बेबाक राय

Womens World Cup: सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत, करना होगा ये काम

Rohit Sharma की ऑस्ट्रेलिया में 5 धमाकेदार पारियां, ‘हिटमैन’ के नाम से ही कांपते हैं कंगारू