बच गया पाकिस्तान! न्यूजीलैंड के कप्तान का कुछ और था प्लान, कहा- ऐसा किया होता तो ध्वस्त हो जाती इनकी पारी
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के विरुद्ध अपने जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. पांच टी20I मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद कीवी कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने अपने प्लान का खुलास किया है.
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20 मैच में नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. पाकिस्तान की टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान को हराने के बाद, न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में मैच के बारे में चर्चा की. उन्होंने दर्शकों की प्रशंसा की और कहा कि काइल जैमीसन को संभालना मुश्किल था क्योंकि वह अपना चौथा ओवर करने के लिए तैयार थे. ब्रेसवेल ने कहा कि अगर उन्होंने जैमीसन को अपना चौथा ओवर फेंकने दिया होता तो NZ पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोक सकता था.
माइकल ब्रेसवेल ने कहा, “यह एक शानदार दिन था, बड़ी भीड़ के सामने खेलना सुखद अनुभव था. हमने उनके (पाकिस्तान के) खिलाफ घरेलू स्तर पर खेला है, और हमारे तेज गेंदबाजों का एक साथ खेलना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया था और वे इससे उबर नहीं पाए. मुझे काइल जैमीसन को चौथे ओवर से रोकना पड़ा, वह पूरी तरह तैयार थे और अपनी लय में थे. उन्हें आक्रमण से दूर रखना मुश्किल था. शायद अगर मैंने उन्हें गेंदबाजी करने दी होती, तो हम पाकिस्तान को और कम स्कोर पर रोक सकते थे, लेकिन टी20 जैसे छोटे प्रारूप में गेंदबाजों को घुमाना हमेशा एक चुनौती होती है.” Michael Bracewell Comment after beating Pakistan 1st T20I.
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी काइल जैमीसन ने भी पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में खेल के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि घरेलू मैदान पर वापस आकर अच्छा महसूस हो रहा है और उन्हें गेंदबाजी की परिस्थितियों का पूरा आनंद मिला. जैमीसन ने अपने साथियों की प्रशंसा की और कहा कि टीम में गहराई है और ऐसे खिलाड़ी हैं जो इन परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं. उन्होंने जैकब डफी की भी तारीफ की, जो पावरप्ले में उनके गेंदबाजी साथी थे, और ज़कारी फाउलकेस की भी प्रशंसा की.
ट्राई नेशन सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगभग 1 महीने पाकिस्तान में बिताने के बाद कीवी टीम अपने घर वापस लौटी. न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन ने कहा, “घरेलू धरती पर वापस आना अच्छा लगा. परिस्थितियां अनुकूल थीं. मैं और डफी, हम इन परिस्थितियों का लाभ उठाना जानते हैं और इसका फायदा उठाना अच्छा रहा. मुझे लगता है कि हम टी20 में कुछ तबाही की योजना बना रहे हैं, कुछ गेंदों को मैदान से बाहर भेजने की तैयारी है. इस तरह की परिस्थितियां मिलना अच्छा रहा. सीम को सीधा रखने की जरूरत थी, इससे हमारा काम आसान हो गया और यह एक शानदार टीम प्रदर्शन था. हमारे पास खिलाड़ियों की अच्छी फसल है, टीम में काफी गहराई है और ऐसे खिलाड़ी हैं जो इन परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं. यह एक शानदार टीम जीत थी. जैकब डफी ने शीर्ष और डेथ ओवर्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया और ज़कारी फाउलकेस ने भी शानदार गेंदबाजी की. यह गेंदबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन था.”
तेज गेंदबाज जैकब डफी और काइल जैमीसन की धारदार गेंदबाजी ने सलमान आगा के नेतृत्व वाली नई पाकिस्तान टीम को निडर क्रिकेट खेलने का मौका ही नहीं दिया. पाकिस्तान इस मैच से अपने नए युग की शुरुआत करना चाहता था, लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान की टीम में तीन नए खिलाड़ी शामिल थे, हसन नवाज, अब्दुल समद और तेज गेंदबाज मोहम्मद अली. हसन नवाज और अब्दुल समद तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. न्यूजीलैंड की इस धमाकेदार जीत से टीम को सीरीज में मनोवैज्ञानिक बढ़त मिली है.
पांच मैचों की सीरीज में पहला मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद हैं. न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान को बाहर करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. ब्लैक कैप्स का शानदार प्रदर्शन अब भी जारी है. टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने अपने नियमित कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को बाहर रखा, लेकिन इसका फायदा उन्हें नहीं मिला. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला मंगलवार 18 मार्च को होगा.
समलैंगिक विवाह और बच्चे, WPL में धमाल मचाने वाली नैट साइवर ब्रंट की जिंदगी है निराली
एक ओवर में बने 39 रन, श्रीलंका के दिग्गज ने जड़े 6 छक्के, दहल गया अफगानिस्तान, Video
कीवी तो नहीं, लेकिन खिलाड़ी जरूर उड़ते हैं, अब न्यूजीलैंड के इस होनहार ने लिया हवाई कैच, Video
